नोवाक जोकोविक ने इटालियन ओपन में किया जीत से आगाज, जज के साथ किया अच्छा बर्ताव

US Open 2020 से बाहर किए जाने के बाद नोवाक जोकोविक इटालियन ओपन में अपना पहला मैच खेलने उतरे जिसमें उनको जीत मिली।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 08:13 AM (IST)
नोवाक जोकोविक ने इटालियन ओपन में किया जीत से आगाज, जज के साथ किया अच्छा बर्ताव
नोवाक जोकोविक ने इटालियन ओपन में किया जीत से आगाज, जज के साथ किया अच्छा बर्ताव

रोम, एपी। शीर्ष रैंकिंग के सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन में अनजाने में की गई गलती से बाहर किए जाने के बाद बुधवार को अपने पहले मैच में अच्छा बर्ताव किया। उन्होंने इटालियन ओपन में दूसरे दौर में वाइल्ड कार्डधारी सालवाटोर कारूसो के खिलाफ 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की और इस दौरान वह चेयर अंपायर से ज्यादातर समय अच्छा व्यवहार करते ही दिखे।

पहले सेट में जब अंपायर लाल बजरी पर गेंद के निशान को देखने आए और उन्होंने इसे कारूसो के पक्ष में कर दिया तो जोकोविक ने महज इतना जवाब दिया, हां और अपने लाल जूतों से इस निशान को मिटा दिया। जब कारूसो ने अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित किया तो जोकोविक ने कहा, 'शानदार'। वहीं, रोम के माटियो बेरेटिनी ने फेडरिको कोरिया को 7-5, 6-1 से और मारिन सिलिक ने डेविड गोफिन को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

वावरिंका हारकर टूर्नामेंट से बाहर

उधर, स्टेन वावरिंका अपने शुरुआती मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वावरिंका को 18 साल के लोरेंजो मुसेटी मुसेटी ने वावरिंका को 6-0, 7-6 से मात दी। वहीं महिलाओं में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ पहले दौर के मैच में जीत गई, जबकि एंजेलिक कर्बर हारकर बाहर हो गई। गॉफ ने ओंस जब्योर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। जर्मनी की कर्बर को कैटरिना सिनियाकोवा ने 6-3, 6-1 से हरा दिया।

गौरतलब है कि यूएस ओपन में खिताब के सबसे बड़े दावेदार नोवाक जोकोविक थे, क्योंकि रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया था। यहां तक कि नोवाक जोकोविक भी जीतते जा रहे थे और सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब थे, लेकिन उन्होंने अनजाने में एक गलती कर दी, जिसका खामियाजा उन्होंने भुगता और उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वहीं, यूएस ओपन का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जीता था। थिएम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था। 

chat bot
आपका साथी