दुनिया के नंबर एक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के US OPEN खेलने पर संशय

जोकोविक ने कहा मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मैं यूएस ओपन में खेल पाऊंगा या नहीं। अमेरिका और न्यूयॉर्क में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:33 PM (IST)
दुनिया के नंबर एक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के US OPEN खेलने पर संशय
दुनिया के नंबर एक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के US OPEN खेलने पर संशय

बेलग्रेड, आइएएनएस। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के यूएस ओपन में खेलने पर संशय बरकरार है। हार ही में एक टेनिस टूर्नामेंट के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए जोकोविच ने कहा है कि उनका इस साल अमेरिकी ओपनर ग्रैंड स्लैम में भाग लेना तय नहीं है।

जोकोविक ने कहा, 'मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि मैं यूएस ओपन में खेल पाऊंगा या नहीं। अमेरिका और न्यूयॉर्क में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं।'

उन्होंने साथ ही एड्रिया टूर को लेकर उनकी आलोचना करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। जोकोविक ने एड्रिया टूर के आयोजन की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें खुद वह और विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव तथा बोर्ना कोरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जोकोविक की आलोचना होने लगी थी।

जोकोविक का पहला टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन उनका दूसरा टेस्ट निगेटिव आया। जोकोविक ने कहा, 'हाल के समय में मैं केवल आलोचना ही देख सकता हूं। निश्चित रूप से यह न केवल आलोचना है, बल्कि एक एजेंडा है। किसी को कोई बड़ा नाम चाहिए था। मेरी मंशा साफ थी। मैं खिलाडि़यों और अपने क्षेत्र के टेनिस संघों की मदद के लिए टूनार्मेंट आयोजित करना चाहता था। हमने सभी नियमों का पालन किया लेकिन हमने इससे काफी कुछ सीखा भी।'

साल के आखिर में होगा फ्रेंच ओपन

आमतौर पर साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन होता है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से फ्रेंच ओपन को स्थगित करना पड़ा। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन अब सितंबर-अक्टूबर में कराया जाना है। जबकि इसे पहले मई-जून में कराया जाना था। यूएस ओपन को इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच कराया जाना है। 

chat bot
आपका साथी