यूएस ओपन फाइनल में गहमागहमी के बाद भी सेरेना से कोई शिकवा नहीं: ओसोका

मुझे नहीं लगता कि मैंने दुखी महसूस करने के बारे में सोचा भी है क्योंकि मेरे पास किसी अन्य ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने का अनुभव ही नहीं है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:40 AM (IST)
यूएस ओपन फाइनल में गहमागहमी के बाद भी सेरेना से कोई शिकवा नहीं: ओसोका
यूएस ओपन फाइनल में गहमागहमी के बाद भी सेरेना से कोई शिकवा नहीं: ओसोका

नई दिल्ली, जेएनएन।  जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसोका ने यूएस ओपन में ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की आलोचना करने से इन्कार किया, जबकि फाइनल में उनकी जीत पर चेयर अंपायर से इस अमेरिकी खिलाड़ी की बहस हावी रही थी। 20 वर्षीय ओसोका हाल ही में न्यूयॉर्क में फाइनल में अपनी आदर्श को 6-2, 6-4 से हराकर ग्रैंडस्लैम सिंगल्स का खिताब जीतने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनी थीं।

जापान की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी किमिको डेट ने कहा था कि वह निराश थीं, क्योंकि ओसाका जीत दर्ज करने के बाद रोने लगीं और अपने गैरवपूर्ण क्षण को सहेज नहीं पाईं। लेकिन, गुरुवार को जापान लौटने के बाद ओसाका ने कहा कि उनके मन में सेरेना को प्रति कोई नाराजगी नहीं है। नवीनतम विश्व रैंकिंग में 19वें से सातवें स्थान पर पहुंची आसोका ने कहा, 'मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि मुझे इतना भी नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस करना चाहिए था।

मुझे नहीं लगता कि मैंने दुखी महसूस करने के बारे में सोचा भी है क्योंकि मेरे पास किसी अन्य ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने का अनुभव ही नहीं है। मैंने सिर्फ सोचा कि मुझे कोई खेद नहीं होना चाहिए। कुल मिलाकर मैं काफी खुश हूं और मुझे पता है कि मैंने काफी कुछ हासिल किया है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी