नडाल ने 77वें मिनट में जीता 11वां बार्सिलोना ओपन का खिताब

राफेल नडाल का यह 55वां क्ले कोर्ट खिताब है, जबकि उन्होंने इससे पहले 11वां मोंटो कार्लो मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया था।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 09:52 AM (IST)
नडाल ने 77वें मिनट में जीता 11वां बार्सिलोना ओपन का खिताब
नडाल ने 77वें मिनट में जीता 11वां बार्सिलोना ओपन का खिताब

बार्सिलोना, एएफपी। स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को 11वां बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता। उन्होंने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। नडाल को यह मुकाबला जीतने में सिर्फ 77 मिनट लगे।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल का यह 55वां क्ले कोर्ट खिताब है, जबकि उन्होंने इससे पहले 11वां मोंटो कार्लो मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह जून में होने वाले ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गए हैं। नडाल ने ओवरऑल 77वां खिताब हासिल किया। क्ले कोर्ट पर उन्होंने 401वां मुकाबला जीता, जबकि 35 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली है।

16 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस टूर्नामेंट को खास में बनाने में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही मैं अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।' 19 वर्षीय सितसिपास 1973 के बाद एटीपी फाइनल खेलने वाले पहले ग्रीस खिलाड़ी बने। उनसे पहले निकोलस कलोगरोपोलोस फाइनल में खेले थे। इसके साथ वह 2005 के बाद यह टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।

पॉलिन ने जीती इस्तांबुल ट्रॉफी

एक दशक के बाद फ्रांस की पॉलिन पारमेंटियर ने डब्ल्यूटीए का खिताब जीता। उन्होंने पोलोना हर्कोग को महिला सिंगल्स के फाइनल में दो घंटे 13 मिनट में 6-4, 3-6, 6-3 से मात देकर इस्तांबुल कप अपने नाम किया। उन्होंने इससे पहले कोई डब्ल्यूटीए खिताब 2008 में जीता था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी