मारिया शारापोवा ने जीत से की शेनझेन ओपन की शुरुआत, बुजरनेस्कू को दी मात

रोमानिया की हालेप की निगाह दो सप्ताह बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर लगी हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 12:48 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 12:48 PM (IST)
मारिया शारापोवा ने जीत से की शेनझेन ओपन की शुरुआत, बुजरनेस्कू को दी मात
मारिया शारापोवा ने जीत से की शेनझेन ओपन की शुरुआत, बुजरनेस्कू को दी मात

शेनझेन (चीन), एएफपी। विश्व नंबर एक सिमोना हालेप और मारिया शारापोवा ने शेनझेन ओपन में साल की शुरुआत जीत के साथ की। हालेप ने जहां निकवोल गिब्स को हराया तो वहीं मारिया ने पहले दौर में शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। रोमानिया की हालेप की निगाह दो सप्ताह बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर लगी हैं।

हालेप ने निकोल गिब्स को एक घंटा नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-1 से हराया। जीत के बाद हालेप ने कहा कि यहां पर भारी संख्या में दर्शकों के बीच खेलना अच्छा रहा। वहीं पांच बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी शारापोवा ने पहली बार शेनझेन ओपन में खेला। उन्होंने रोमानिया की मिहायला बुजरनेस्कू को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराया।

मारिया ने कहा कि यह देखकर काफी अच्छा लगा कि पहले दौर में स्टेडियम भरा हुआ था। यह मेरा यहां पहला टूर्नामेंट हैं। हालेप का अब अगले दौर में चीन की डुआन यिंगयिंग से और शारापोवा का अमेरिका की एलिंसन रिस्के से मुकाबला होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी