लिएंडर पेस- पूरव राजा ने जीता अपना पहला खिताब, बने नॉक्सविल चैलेंजर के विजेता

इस फाइनल से पहले, पेस ने इस सत्र में तीन चैलेंजर खिताब जीते थे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Nov 2017 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 13 Nov 2017 12:07 PM (IST)
लिएंडर पेस- पूरव राजा ने जीता अपना पहला खिताब, बने नॉक्सविल चैलेंजर के विजेता
लिएंडर पेस- पूरव राजा ने जीता अपना पहला खिताब, बने नॉक्सविल चैलेंजर के विजेता

नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा ने एक साथ अपना पहला खिताब जीत लिया है। इस भारतीय जोड़ी अमेरिका में चल रहे एटीपी नॉक्सविल चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल को जीतकर यह मुकाम हासिल किया। 

शीर्ष वरीय पेस-राजा ने फाइनल में सेसेतानी और स्मिथ की जोड़ी को 7-6 (7-4) और 7-6 से कड़े मुकाबले में पराजित कर यह खिताब अपने नाम किया। पेस और राजा को यह खिताब जीतने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने खिताबी अभियान की शुरुआत भी कर दी है।

इससे पहले, पेस-राजा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में रुआन रोलोफसे और जो सेलिसबरी की जोड़ी को 7-6, 6-3 से पराजित किया। अगस्त में जोड़ी बनाने के बाद यह इस भारतीय जोड़ी का पहला फाइनल था। 

इस फाइनल से पहले, पेस ने इस सत्र में तीन चैलेंजर खिताब जीते थे। वहीं, राजा ने दिविज शरण के साथ एक ट्रॉफी जीती थी, जबकि यह जोड़ी के शुरू में चेन्नई ओपन में उपविजेता रही थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी