डेल पोत्रो की तीसरा स्विस इंडोर का खिताब जीतने की उम्मीदें कायम

अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 11:51 AM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 12:39 PM (IST)
डेल पोत्रो की तीसरा स्विस इंडोर का खिताब जीतने की उम्मीदें कायम
डेल पोत्रो की तीसरा स्विस इंडोर का खिताब जीतने की उम्मीदें कायम

बासेल, एफएपी। चौथे वरीय जुआन मार्टनि डेल पोत्रो ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा को 6-1, 4-6, 6-1 से हराकर तीसरा स्विस इंडोर खिताब हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए। 

अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने 2012 और 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था, तब उन्होंने दोनों फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार और आठ बार के विजेता रोजर फेडरर को शिकस्त दी थी। अब उनका सामना फ्रांस के जुलियन बेनेटू से होगा, जिन्होंने अमेरिका के डोनल्ड यंग को 6-4, 6-2 से हराया। 

तीसरे वरीय डेविड गोफिन ने कोरिया के चुंग हियोन को 6-4, 6-1 से मात दी। फ्रांस के सातवें वरीय एडियन मानारिनो ने बेल्जियम के रूबेन बेमेलमांस को 7-6, 4-6, 6-1 से जबकि क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने स्विस खिलाड़ी हेनरी लाकसोनेन को 6-7, 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी