कड़े संघर्ष के बाद चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जापान की नाओमी ओसाका

ओसाका ने झांग शुई को 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:54 AM (IST)
कड़े संघर्ष के बाद चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जापान की नाओमी ओसाका
कड़े संघर्ष के बाद चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जापान की नाओमी ओसाका
बीजिंग। यूएस ओपन की चैंपियन नाओमी ओसाका को शुक्रवार को चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जीत नसीब हुई। जापान की ओसाका ने गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी झांग शुई को 3-6, 6-4, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

20 वर्षीय जापानी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में दो सर्विस गंवा दी और वह हार की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन विश्व की नंबर छह खिलाड़ी ने खुद को संभाला और पहला सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया।

इसके बाद तीसरे सेट को जीतने के लिए भी ओसाका को काफी पसीना बहाना प़़डा। ओसाका ने यह सेट 7-5 से अपने नाम किया। सेमीफाइनल में ओसाका का मुकाबला लताविया की एनास्तेसिया सेवस्तोवा या स्लोवाकिया की डॉमिनिका चिबुल्कोवा में से किसी एक से होगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी