Australian open 2020: रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक की जोड़ी का सफर मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली सीधे सेटों की हार के साथ समाप्त हो गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 08:28 PM (IST)
Australian open 2020: रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त
Australian open 2020: रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

मेलबर्न, प्रेट्र।  Australian open 2020: रोहन बोपन्ना और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक की जोड़ी का सफर मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली सीधे सेटों की हार के साथ समाप्त हो गया।

भारत और यूक्रेन की जोड़ी को 47 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में निकोला मेकटिक और बारबोरा क्रेसिकोवा की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 0-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। बोपन्ना और किचनोक की जोड़ी शुरू से ही जूझती दिखी और अपनी सर्विस बरकरार रखने में विफल रही।

क्रोएशिया और चेक गणराज्य की जोड़ी ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और बिना कोई गेम गंवाए पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में बोपन्ना और किचनोक ने पहले गेम में अपनी सर्विस बचाई लेकिन इस जोड़ी ने इसके बाद दो बार सर्विस गंवाई जिससे मेकटिक और बारबोरा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। अंतिम बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और उनकी जोड़ी येलेना ओस्टापेंको को भी मंगलवार को मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी