जानिए, US Open का खिताब जीतने वाली स्टीफंस ने क्यों कहा- अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए

स्टीफंस ने हमवतन कीज को 6-3, 6-0 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 09:23 AM (IST)
जानिए, US Open का खिताब जीतने वाली स्टीफंस ने क्यों कहा- अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए
जानिए, US Open का खिताब जीतने वाली स्टीफंस ने क्यों कहा- अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए

न्यूयार्क, एएफपी। मुझे अब संन्यास ले लेना चाहिए। मैं कभी इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगी। पिछले छह हफ्ते शानदार रहे। यह कहना था अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अमेरिकी खिलाड़ी स्लोएने स्टीफंस का।

स्टीफंस ने हमवतन कीज को 6-3, 6-0 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती। 24 वर्षीय स्टीफंस बायें पैर में चोट के कारण करीब 11 महीने तक कोर्ट से दूर रही थी। उन्होंने पिछले 17 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को मेरी सर्जरी हुई थी। अगर उस वक्त किसी ने मुझे कहा होता कि मैं यूएस ओपन जीतूंगी तो मैंने कहा होता कि ये नामुमकिन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी। स्टीफंस और मेडिसन दोनों का ही यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था। दोनों की संयुक्त रैंकिंग 99 थी जो रैंकिंग की शुरुआत होने के बाद से यूएस ओपन के फाइनल की सबसे निचली रैंकिंग थी।

पांचवीं गैरवरीय खिलाड़ी 

स्टीफंस ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पांचवीं गैरवरीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लातविया की येलेना ओस्तापेंको ने इस साल फ्रेंच ओपन जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली एकमात्र महिला गैरवरीय खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स थी जिन्होंने 2009 में संन्यास के बाद वापसी करते हुए खिताब जीता था।

41 साल बाद 

अमेरिकी ओपन के महिला खिताबी मुकाबले में 41 साल बाद ऐसा हुआ जब अंतिम सेट में हारने वाली खिलाड़ी कोई गेम नहीं जीत सकी। इससे पहले क्रिस एवर्ट ने 1976 में इवोन गूलागोंग को भी 6-3, 6-0 से हराकर ऐसा किया था।

17 वें स्थान पर पहुंच जाएंगी स्टीफंस 

इस खिताबी जीत के साथ स्टीफंस सोमवार को जारी होने वाली ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 20 में शुमार हो जाएंगी। वह 66 स्थान की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच जाएंगी। महज छह हफ्ते पहले ही स्टीफंस 957वीं रैंकिंग से 83वें नंबर पर पहुंची थी। वहीं कीज चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी