French Open 2020: बियांका एंड्रेस्कू ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया पेरिस

विश्व की सातवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रस्कू ने ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया। वह बाकी के सत्र में भी आराम करेंगी और अपने स्वास्थ तथा ट्रेनिंग पर ध्यान देंगी। मेदवेदेव हैम्बर्ग ओपन के पहले दौर में फ्रांस के गैरवरीय हंबर्त से से हार गए।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:03 PM (IST)
French Open 2020: बियांका एंड्रेस्कू ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया पेरिस
कनाडा की टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रस्कू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आईएएनएस। विश्व की सातवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रस्कू ने ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया। वह बाकी के सत्र में भी आराम करेंगी और अपने स्वास्थ तथा ट्रेनिंग पर ध्यान देंगी। कनाडा की एंड्रस्कू ने कहा, 'मैंने इस बार क्ले कोर्ट सत्र में नहीं खेलने का मुश्किल फैसला किया। मैं साथ ही बाकी के बचे सत्र में भी आराम करूंगी और अपने स्वास्थ्य व ट्रेनिंग पर ध्यान दूंगी।'

एंड्रस्कू इस बार यूएस ओपन में अपना खिताब बचाने भी नहीं उतरी थीं। उन्होंने पिछले साल शिनझेन में खेले गए डब्ल्यूटए फाइनल्स में खेला था और तब से वह कोर्ट पर नहीं उतरी हैं। इस साल उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं लिया था।

उन्होंने कहा, 'इस फैसले पर पहुंचना काफी मुश्किल था। 2021 में मेरे पास करने के लिए काफी कुछ है। मैं इस समय का उपयोग अपने खेल पर ध्यान देने में लगाना चाहती हूं ताकि मैं मजबूती से वापसी कर सकूं।' एंड्रस्कू से पहले ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और हाल ही में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका ने भी फ्रेंच ओपन नहीं खेलने का फैसला किया था।

मेदवेदेव हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर हारे
 
यूएस ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे डेनिल मेदवेदेव हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन टेनिस के पहले दौर में फ्रांस के गैरवरीय यूजो हंबर्त से 4- 6, 3-6 से हार गए। हंबर्त का सामना अब क्वालीफायर जिरि वेसले से होगा। मेदवेदेव यूएस ओपन सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से हारे थे, जिन्होंने बाद में खिताब जीता।

तीसरी वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स भी पहले दौर में 103वीं रैंकिंग वाले यानिक हांफमैन से 4-6, 3-6 से हार गए। अब हांफमैन का सामना क्रिस्टियन कारिन से होगा, जिन्होंने केई निशिकोरी को 6-0, 6-3 से मात दी। चौथी वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बातिस्ता आगुट ने दो बार के चैंपियन निकोलोज बी को 6-4, 6-3 से मात दी। अब वह जर्मनी के डोमिनिक कोफेर से खेलेंगे, जिन्होंने योशिहितो निशिओका को 7-6, 4-6, 6-1 से शिकस्त दी।

chat bot
आपका साथी