French Open 2019: आज से शुरू होगी ग्रैंड स्लैम की लड़ाई, नडाल-फेडरर रच सकते हैं इतिहास

French Open 2019 साल का दूसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन आज यानी रविवार 26 मई से शुरू हो रहा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 12:22 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 12:22 PM (IST)
French Open 2019: आज से शुरू होगी ग्रैंड स्लैम की लड़ाई, नडाल-फेडरर रच सकते हैं इतिहास
French Open 2019: आज से शुरू होगी ग्रैंड स्लैम की लड़ाई, नडाल-फेडरर रच सकते हैं इतिहास

नई दिल्ली, जेएनएन। French Open 2019: साल का दूसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन आज यानी रविवार 26 मई से शुरू हो रहा है। टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनियाभर कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन, टेनिस के टॉप 3 खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड बनाने के लिए उतरेंगे। वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच अगर इस बार चैंपियन बनते हैं तो वे एक साथ चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

आपको बता दें, इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर ने यह कारनामा साल 1962 और 1969 में किया था। ऑस्ट्रेलियाई लेवर ने तब एक कैलेंडर ईयर में चारों ग्रैंड स्लेम जीते थे। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन, यूएस ओपन और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। इससे पहले नोवाक जोकोविच साल 2016 में भी ऐसा कर चुके हैं।

वहीं, टेनिस में वर्ल्ड नंबर-2 और लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल रिकॉर्ड 12वीं बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने उतरेंगे। इनके अलावा वर्ल्ड नंबर-3 प्लेयर रोजर फेडरर भी साल 2009 में ये खिताब जीत चुके हैं। अगर 37वर्षीय रोजर फेडरर इस बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतते हैं तो वे सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। बता दें कि फेडरर साल 2015 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतर रहे हैं।

फ्रेंच ओपन में पहले दौर में दिग्गजों की भिड़ंत

वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को पहले दौर में पोलैंड के हबर्ट हुर्काज से भिड़ेंगे। दूसरे दौर में जोकोविच के सामने अमेरिका के सैम क्वेरी हो सकते हैं। क्वॉर्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर की भिड़ंत बोर्ना कोरिक, डेनिस शापोवालोव, फाबियो फेगनिनी या एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो सकती है। पिछले बार फाइनल तक सफर तय करने वाले डोमिनिक थीम को भी टॉप हाफ में शामिल किया गया है और उन्हें अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से मुकाबला करना होगा।

उधर, महिला कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 और टॉप सीड नाओमी ओसाका लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम के लक्ष्य के साथ मैदान में होंगी। ओसाका ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी अपने नाम किया है। ओसाका का पहला मैच स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मीदलोवा से होगा। अगर पहले दौर में वह श्मीदलोवा को हरा देती हैं तो उनका सामना साल 2017 की फ्रेंच ओपन विजेता येलेना आस्टापेंको या पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका से हो सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी