US Open 2020: यूएस ओपन में शानदार वापसी कर तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:59 PM (IST)
US Open 2020: यूएस ओपन में शानदार वापसी कर तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविक
US Open 2020: यूएस ओपन में शानदार वापसी कर तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

न्यूयॉर्क, एपी। विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। हाल में वेस्टर्न एंड सादर्न ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने वाले जोकोविक को हालांकि इस साल पहली बार टाईब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करके हुए चार सेट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में जीत दर्ज की।

2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन खिताब जीत चुके जोकोविक इस बार फ्लशिंग मिडोज पर रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में खेलने की वजह से एक बार फिर खिताब के जोरदार दावेदार हैं। हालांकि, पहले सेट में विश्व के इस नंबर एक खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट एक घंटे से अधिक समय तक चला, जिसे 44वीं रैंकिंग पर काबिज ब्रिटेन के काइल एडमंड ने टाईब्रेकर में अपने नाम किया। इससे पहले इस साल जोकोविक ने सभी 10 मौकों पर टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी।

हालांकि, इसके बाद जोकोविक ने दबदबा बना लिया और काइल एडमंड को 6-7, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ जोकोविक ने इस साल के अपने रिकॉर्ड को 25-0 पर पहुंचा दिया। जोकोविक के इस रिकॉर्ड में इस साल उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी शामिल है। अब तीसरे राउंड में जोकोविक का सामना शुक्रवार को जैन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा, जिन्होंने अमेरिका के माइकल मोह को 6-2, 6-2, 7-5 से हराया।

पुरुष वर्ग के अन्य परिणाम : पुरुष वर्ग के दूसरे दौर के अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने अमेरिका के 168वीं रैंकिंग के मैक्सिम क्रेसी को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया। जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वरेव ने अमेरिका के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले 19 साल के ब्रैंडन नकाशिमा को 7-5, 6-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया। बेल्जियम के सातवीं वरीय डेविड गोफिन ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 7-6, 4-6, 6-1, 6-4 से हराया, जबकि कनाडा के 12वीं वरीय डेनिस शापोवालोव ने दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू को 6-7, 6-4, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

chat bot
आपका साथी