कोरोना संक्रमण में युवा दर्शकों पर ध्यान, फ्रांस में शुरू होगा टेनिस टूर्नामेंट

दक्षिण फ्रांस में शनिवार से एक नए टेनिस टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जिसमें शीर्ष-10 में शामिल चार खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 07:33 PM (IST)
कोरोना संक्रमण में युवा दर्शकों पर ध्यान, फ्रांस में शुरू होगा टेनिस टूर्नामेंट
कोरोना संक्रमण में युवा दर्शकों पर ध्यान, फ्रांस में शुरू होगा टेनिस टूर्नामेंट

पेरिस, एपी। पूरी दुनिया में कोरोना वयारस संक्रमण से फैली महामारी की वजह से यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में दक्षिण फ्रांस में शनिवार से एक नए टेनिस टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जिसमें शीर्ष-10 में शामिल चार खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

इस टूर्नामेंट का नाम अल्टीमेट टेनिस शोडाउन (यूटीएस) है जिसमें स्टेफानोस सितसिपास और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मैटियो बेरेटिनी भी हिस्सा लेंगे। इसके सह संस्थापक पैट्रिक मोरातोग्लो का मानना है कि इससे युवा दर्शकों को खिलाडि़यों को भावनाओं को समझने का मौका मिलेगा जिससे टेनिस के प्रति लोगों को नजरिया बदल सकता है।

मोरातोग्लो ने कहा, "मैं चाहता हूं कि प्रशंसकों को खिलाडि़यों की भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने से फायदा मिले विशेषकर कोर्ट में जहां आचार संहिता इसमें सबसे बड़ी बाधा रहती है।"

आयोजकों के अनुसार इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी पांच सप्ताह तक सप्ताहांत में राउंड रोबिन आधार पर मैच खेलेंगे। मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसके लिए खिलाडि़यों की बातचीत और प्रतिक्रिया को जानने के लिए कोर्ट के हर क्षेत्र में कई स्क्रीन, कैमरा और स्पीकर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, "इससे दर्शकों को खेल के हर पहलू से जुड़ने का मौका मिलेगा।" सेरेना विलियम्स जैसी खिलाड़ी के कोच रह चुके मोरातोग्लो ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलेक्सी पोपिरिन के साथ मिलकर यूटीएस की स्थापना की है। पोपिरिन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। यूटीएस ने कहा, "खिलाड़ी अपने प्रशंसकों से भी बातचीत करेंगे तथा उनके और कोचों के बीच होने वाली बातचीत को भी साझा करेंगे।"

74 साल में पहली बार विंबल्डन हुई रद 

इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद करने का फैसला लिया गया। ऑल इंग्लैंड टेनिस फेडरेशन ने महामारी की गंभीरता को देखते हुए 74 साल में पहली बार टूर्नामेंट को रद किया।  

chat bot
आपका साथी