कोलंबिया के इस टेनिस खिलाड़ी को जुए का प्रचार करना पड़ा महंगा, लगा प्रतिबंध

फराह ने फरवरी में ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी के समर्थन में ट्वीट किया था जो कि भ्रष्टाचार रोधी नियमों के विपरीत है

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 09:04 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 09:04 AM (IST)
कोलंबिया के इस टेनिस खिलाड़ी को जुए का प्रचार करना पड़ा महंगा, लगा प्रतिबंध
कोलंबिया के इस टेनिस खिलाड़ी को जुए का प्रचार करना पड़ा महंगा, लगा प्रतिबंध

नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल विंबलडन में खेलने वाले कोलंबिया के के रॉबर्ट फराह पर जुए से जुड़ी एक वेबसाइट का सोशल मीडिया पर प्रचार करने के लिए तीन महीने का प्रतिबंध और 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। टेनिस इंटिग्रिटी यूनिट ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

फराह ने फरवरी में ऑनलाइन सट्टेबाज कंपनी के समर्थन में ट्वीट किया था जो कि भ्रष्टाचार रोधी नियमों के विपरीत है। बयान में कहा गया है, ‘जब फराह से संपर्क किया गया तो उन्होंने तुरंत ही यह पोस्ट हटा दी और अपनी गलती के लिए माफी मांगी। उन्होंने जांच में पूरी मदद की। फराह इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स में हमवतन काबेल के साथ उप विजेता रहे थे। 

दुनिया के 18वें रैंकिंग वाले इस खिलाड़ी ने अब तक टेनिस की दुनिया में खासा कमाल नहीं किया है। सिंगल में वह अपनी धाक जमाने में नाकाम रहे हैं लेकिन डबल्स में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल तक पहुंचे थे। वहीं ग्रैंडस्लैम के मिक्सड डबल्स में भी उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। साल 2016 में उन्होंने विंबलडन और साल 2017 में फ्रेंच ओपन के फाइनल तक जगह बनाई थी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी