Cincinnati Masters में खेलेंगे नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स

पूर्व चैंपियन सर्विया के नोवाक जोकोविक स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका की महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले Cincinnati Masters में खेलेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:53 AM (IST)
Cincinnati Masters में खेलेंगे नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स
Cincinnati Masters में खेलेंगे नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स

न्यूयॉर्क, रायटर। टेनिस फैंस के लिए खुशी की खबर आ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह प्रोफेशनल टेनिस पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई थी। अब धीरे धीरे मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। न्यूयॉर्क में होने वाले प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट सिनसिनाटी ओपन में दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के भाग लेने की खबर है।

दुनिया के नंबर एक पूर्व चैंपियन सर्विया के नोवाक जोकोविक, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका की महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले सिनसिनाटी ओपन में खेलेंगे। बताया जा रहा है कि यह सभी खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन की बेहतर तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं।

यूएस ओपन की तैयारियों के मद्देनजर इन खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खास रहेगा क्योंकि इससे उन्हें अपनी लय पाने में मदद मिलेगी। आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सिनसिनाटी ओपन 20 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा।

तीनों खिलाड़ियों के अलावा गत विजेता डेनिल मेदवेदेव और मेडिसन कीज भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। कोविड-19 के कारण इस साल मार्च से पुरुषों का कोई भी एटीपी टूर्नामेंट नहीं हुआ है और इस टूर्नामेंट से पुरुष टेनिस खेल की बहाली भी होगी।

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस स्टार एंडी मरे ने भी वापसी की बात कही थी। उनका कहना था कि वह खुद को मानसिक तौर पर दोबारा से टेनिस खेलने के लिए तैयार कर रहे हैं। वो अमेरिकी ओपन में खेलना चाहते हैं लेकिन इससे पहले उनके अपने आप को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना होगा।  

कोरोना की वजह से बिगड़ा टेनिस का कार्यक्रम 

आम तौर पर अमेरिकी ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन अब यह फ्रेंच ओपन से पहले होने जा रहा है। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था। पहले इसे 24 जून से 7 जुलाई तक खेला जाना था जिसे अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर से बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी