Cincinnati Masters: मेदवेदेव सिनसिनाटी मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में, ओसाका बाहर

रूस के डेनिल मेदवेदेव सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि जापान की नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं। नोवाक जोकोविक रोजर फेडरर और राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में 2019 के चैंपियन मेदवेदेव की राह आसान हो गई थी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 11:03 PM (IST)
Cincinnati Masters: मेदवेदेव सिनसिनाटी मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में, ओसाका बाहर
नाओमि ओसाका सिनसिनाटी मास्टर्स से बाहर - फाइल फोटो

मेसन, एपी। शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के डेनिल मेदवेदेव सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि जापान की नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं।नोवाक जोकोविक, रोजर फेडरर और राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में 2019 के चैंपियन मेदवेदेव की राह आसान हो गई थी।

उन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरी वरीयता प्राप्त ओसाका को हालांकि 76वीं रैंकिंग वाली जिल टिचमैन ने 3-6, 6-3, 6-3 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी ने गत चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को 6-0, 6-2 से मात दी। पूर्व चैंपियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने जेसिका पेगुला को 6-4, 7-6 (7-5) से हरााया।

अन्य पुरुष मुकाबलों में ओलिंपिक चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने गुइडो पेला को 6-2, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। स्टेफानोस सितसिपास ने लोरेंजो सोनेगो को 5-7, 6-3, 6-4 से हराया।

नडाल के बाहर होने से जोकोविक के 21वें ग्रैंडस्लैम की राह हुई आसान

टेनिस जगत के बिग थ्री में शामिल राफेल नडाल ने बिना कोई ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत के अपने 2021 सत्र के अंत का एलान कर दिया। इससे नोवाक जोकोविक के सर्वाधिक 21 ग्रैंडस्लैम जीत का रास्ता आसान हो गया है, क्योंकि आगामी यूएस ओपन से पहले ही रोजर फेडरर ने भी चोट के चलते अपना नाम वापस ले लिया है और यूएस ओपन के गत चैंपियन डोमिनिक थिएम भी इस साल के यूएस ओपन में खेलते नजर नहीं आएंगे।

नडाल ने अपनी चोट की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'ईमानदारी से कहूं तो एक साल से मैं पैर की चोट की समस्या से जूझ रहा हूं और मुझे इस समस्या के समाधान के लिए कुछ समय लेना होगा या कम से कम स्थिति में सुधार करना होगा। इसके कारण मुझे 2021 सत्र समाप्त करना पड़ रहा है।'

chat bot
आपका साथी