CBSE राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता: भारत सहित 4 देशों के छात्रों ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में देश भर की विभिन्न स्कूलों से करीब 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:02 PM (IST)
CBSE राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता: भारत सहित 4 देशों के छात्रों ने लिया हिस्सा
CBSE राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता: भारत सहित 4 देशों के छात्रों ने लिया हिस्सा

नोएडा, जेएनएन।  बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा में सीबीएसई राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता पिछले तीन दिनों से चल रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्य अतिथि की रूप में अंकिता भांबरी ( भारतीय टेनिस खिलाड़ी) व विजय कुमार ( एशियन गेम्स मे लॉंग जंप के रजत पदक विजेता) नज़र आये।

कार्यक्रम के दौरान बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मीला चटर्जी, निर्देशक जसमीन गाँधी, श्री आर. पी सिंह , नीरज सिंह आदि कई लोग समिलित हुए। सी बी एस ई इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में रूचि रखने वाले छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन एंड सही दिशा देकर उनको निखालरने का एक सुनहरा अवसर द देना चाहता है। 

इस प्रतियोगिता में देश भर की विभिन्न स्कूलों से करीब 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। भारत ही नही बल्कि दुबई, कतर, ओमान आदि देशों से भी क़रीब 40 छात्र छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओ को अंडर 17 व अंडर 19 की श्रेणी में बाटा गया है। आने वाली 21 तारिक को प्रतियोगिता का अंतिम मैच खेला जाएगा जिसमे सेमीफाइनल में जितने वाली टीम हिस्सा लेंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी