Australian open 2022: कारेन खचानोव की चुनौती पार कर चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

स्पेन के राफेल नडाल तीसरे दौर के मुकाबले में रूस के कारेन खचानोव को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने खचानोव को दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3 6-2 3-6 6-1 से हराया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 08:49 PM (IST)
Australian open 2022: कारेन खचानोव की चुनौती पार कर चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल
स्पेन के राफेल नडाल तीसरे दौर में पहुंचे (एपी फोटो)

मेलबर्न, एपी। रिकार्ड 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल तीसरे दौर के मुकाबले में रूस के कारेन खचानोव को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने खचानोव को दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराया। नडाल अपने रिकार्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब से अब महज चार कदम दूर रह गए हैं। नडाल अगर जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो वह सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से आगे निकल जाएंगे। इन तीनों खिलाड़ी के नाम फिलहाल 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं।

नडाल पहले सेट से ही आक्रामक होकर खेले और उन्होंने महज आठ मिनट में ही खचानोव पर 3-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने रूसी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और इस सेट को 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट के शुरुआती गेम में खचानोव ने सर्विस ब्रेक करने की कोशिश की। लेकिन नडाल यहां भी उन पर भारी पड़े और इस सेट को 6-2 से जीता।

हालांकि, तीसरे सेट में खचानोव ने नडाल के सामने वापसी करते हुए चुनौती पेश की और शुरुआत में ही 3-1 की बढ़त बनाई। नडाल इस सेट में लगातार पिछड़ते रहे और खचानोव ने इसे 6-3 से अपने नाम किया। चौथे सेट में फिर नडाल ने वापसी की और इस बार खचानोव को कोई मौका दिए बिना एकतरफा अंदाज में 6-1 से सेट अपने नाम कर खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया।

पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में जर्मनी के एलेजांद्रे ज्वेरेव ने मोलडोवन के राडु एल्बोट को 6-3, 6-4, 6-4 से, कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने अमेरिका के रिएली ओपेल्का को 7-6, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया, जबकि स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता ने अमेरिका के सेबास्टियन कोर्दा को 6-4, 7-5, 6-7, 6-3 से मात दी।

ओसाका बाहर, बार्टी चौथे दौर में : गत विजेता जापान की नाओमी ओसाका का सफर तीसरे दौर में ही थम गया और उन्हें गैरवरीय अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा के हाथों दो घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, महिलाओं में नंबर-1 आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने इटली की कामिलिया गिओरगी को 61 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। दो बार की चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-0, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। अजारेंका का अगला मुकाबला चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा से होगा जिन्होंने 26वीं वरीयता प्राप्त लात्विया की येलेना ओस्टापेंकों को 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई।

अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया सकारी ने 28वीं वरीयता प्राप्त रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से, जबकि अमेरिका की जेसिका पेगुला ने स्पेन की नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी