Australian Open 2020 के फाइनल का टिकट कटना चाहेंगे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक

Australian Open 2020 Novak djokovic vs Roger Federer नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भिडेंगे।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 09:45 AM (IST)
Australian Open 2020 के फाइनल का टिकट कटना चाहेंगे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक
Australian Open 2020 के फाइनल का टिकट कटना चाहेंगे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक

नई दिल्ली, जेएनएन। Australian Open 2020: सर्बियाई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विस स्टार रोजर फेडरर गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में उतरेंगे। दोनों की कोशिश ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के फाइनल का टिकट पाने की रहेगी। हालांकि ब्रिग थ्री में से राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में डोमिनिक थिएम के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

अब नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर में से भी एक का बाहर होना तय है। ऐसे में फाइनल में बिग थ्री से सिर्फ एक ही पहुंच सकेगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन के पिछले 14 सत्र में इन दोनों ने 12 बार खिताब साझा किए हैं। दोनों के बीच अब तक 49 मैच खेले गए हैं जिसमें सर्बिया के खिलाड़ी ने 26 में जीत दर्ज की जबकि फेडरर ने 23 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में साफ है कि ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

करिश्माई जीत दर्ज सेमीफाइनल में पहुंचे हैं फेडरर

पुरुष सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगा। बता दें कि अपने क्वार्टर फाइनल मैच में रोजर फेडरर ने करिश्माई जीत दर्ज की थी। फेडरर ने टेनीस सैंडग्रेन को टाई ब्रेकर में 7 प्वाइंट बचाकर मात दी थी। वहीं, जोकोविक मिलोस राओनिक को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। दोनों ही दिग्गज साल का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने की ओर एक कदम बढ़ाने उतरेंगे।

फेडरर पर लगा जुर्माना

सेमीफाइनल मैच से पहले स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए एक बुरी खबर ये है कि उन पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान चेयर अंपायर मारिजाना वेलजोविक के साथ अभद्र भाषा के उल्लंघन के चलते 3000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग दो लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मेडिकल टाइमआउट को लेकर फेडरर चेयर अंपायर से भिड़ गए थे। इसी का दोषी पाए जाने पर रोजर फेडरर पर ये भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। 

chat bot
आपका साथी