एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट फरवरी में चेन्नई में खेला जाएगा

टीएनटीए 12 से 18 फरवरी, 2018 के दौरान यहां एटीपी चैलेंजर स्पर्धा चेन्नई ओपन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 07:09 PM (IST)
एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट फरवरी में चेन्नई में खेला जाएगा
एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट फरवरी में चेन्नई में खेला जाएगा

चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु टेनिस एसोसिएशन (टीएनटीए) 12 से 18 फरवरी, 2018 के दौरान यहां एटीपी चैलेंजर स्पर्धा चेन्नई ओपन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। 

टीएनटीएन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह टूर्नामेंट नुंगमबक्कम में तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण (एसडीएटी) के टेनिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी) और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) ने इस स्पर्धा को स्वीकृति दे दी है। इस स्पर्धा की पुरस्कार राशि 50,000 डॉलर (करीब साढ़े 32 लाख रुपये) होगी और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व शीर्ष भारतीय खिलाडिय़ों के भाग लेने की उम्मीद है।

टीएनटीए के अध्यक्ष एमए अलागप्पन ने कहा, 'इस टूर्नामेंट से भारतीय खिलाडिय़ों को अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका मिलेगा और उनके पास दुनिया के शीर्ष 100 खिलाडिय़ों में शामिल होने का मौका होगा। हमें उम्मीद है कि तमिलनाडु सरकार और एसडीएटी के सहयोग से  हम इसे साल-दर-साल आयोजित करेंगे।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी