Xiaomi Weather ऐप पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर हुआ विवाद, तो कंपनी ने बयान जारी करके दी सफाई

चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है। ऐसे में Xiaomi की तरफ से Weather ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानाकारी न देने को चीनी समर्थन करार दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Xiaomi चीन के दावे को सपोर्ट करता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 12:07 PM (IST)
Xiaomi Weather ऐप पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर हुआ विवाद, तो कंपनी ने बयान जारी करके दी सफाई
यह Xiaomi की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क.  Xiaomi यूजर ने सोशल मीडिया पर रविवार को पोस्ट करके सूचित किया कि Xiaomi Weather ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानकारी नही उपलब्ध करायी जा रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर ने Xiaomi कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Xiaomi ने दी सफाई 

हालांकि अब इस मामले में Xiaomi की तरफ से बयान दिया गया है कि यह एक टेक्निकल खामी थी, जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश समेत भारत के कुछ हिस्सों के मौसम की जानकारी Xiaomi Weather ऐप से नही मिल पा रही थी। कंपनी ने कहा कि फिलहाल इस टेक्निकल खामी को दूर कर लिया  गया है। Xiaomi ने कहा कि हमारी डिवाइस पर चलने वाला Weather ऐप मल्टीपल थर्ड पार्टी डाटा सोर्स से वेदर की जानकारी इकट्ठा करता है। ऐसे में हम समझते हैं कि कई लोकेशन का वेदर डाटा हमारे ऐप पर उपस्थित नही है। हालांकि अब इस समस्या को कंपनी ने चिन्हिंत करके दूर कर लिया गया है। 

चीन के सपोर्ट का लगा था आरोप

बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है। ऐसे में Xiaomi की तरफ से Weather ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानाकारी न देने को चीनी समर्थन करार दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Xiaomi चीन के दावे को सपोर्ट करता है। साथ ही Xiaomi पर एंटी इंडिया एक्टिविटी में शामिल रहने का आरोप लगाया। वाजिब है Xiaomi एक चीनी कंपनी है। ऐसे में सोशल मीडिया के लिए इस आरोप को सच साबित करने का आधार मिल गया। हालांकि मामले में अब सबकुछ साफ हो गया है। गौरतलब है कि Xiaomi चीन की अपनी छवि से बाहर निकलना चाहती है। चीन के साथ सीमा विवाद के वक्त भी Xiaomi के बैन की मांग उठी थी। उस वक्त कंपनी ने साफ किया था कि वो चीन नहीं, बल्कि एक भारतीय कंपनी है।

chat bot
आपका साथी