जियाओमी का जादू, 3 मिनट में नोट 4जी और 11 सेकेंड में रेडमी 1एस के 50 हजार यूनिट बिका

माइक्रोमैक्‍स यू ब्रांड अमेजन इंडिया पर अपने यूरेका स्‍मार्टफोन की झटपट बिक्री की खुशी मना रहा है वहीं चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता जियाओमी ने भी रेडमी नोट 4जी के 50,000 यूनिट को 2 मिनट 50 सेकेंड में बेच डाला।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 14 Jan 2015 11:33 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jan 2015 11:36 AM (IST)
जियाओमी का जादू, 3 मिनट में नोट 4जी और 11 सेकेंड में रेडमी 1एस के 50 हजार यूनिट बिका

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स यू ब्रांड अमेजन इंडिया पर अपने यूरेका स्मार्टफोन की झटपट बिक्री की खुशी मना रहा है वहीं चीनी स्मार्टफोन निर्माता जियाओमी ने भी रेडमी नोट 4जी के 50,000 यूनिट को 2 मिनट 50 सेकेंड में बेच डाला।

जियाओमी के इंडिया हेड ऑफ ऑपरेशन, मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया कि रेडमी नोट 4जी का 50,000 यूनिट उपलब्ध है और मात्र 2 मिनट 50 सेकेंड में हम आउट ऑफ स्टॉक हो गए। साथ ही उन्होंने कंज्यूमर्स के प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा।

कुछ घंटो बाद, रेडमी 1 एस के 5 बजे शाम की सेल के बाद, उन्होंने कहा कि 11 सेकेंड में कंपनी ने बजट फोन के 50,000 यूनिट बेचे।

कुल मिलाकर फ्लिपकार्ट और जियाओमी ने कुछ घंटों में ही 1 लाख फोन की बिक्री कर दी।

रेडमी नोट 4जी के लिए कंपनी ने टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल के साथ पार्टनरशिप कर ऑफलाइन सेल भी शुरू कर दी है।

रेडमी नोट 4जी पहली बार 30 दिसंबर, 14 को पहली बार ऑफर किया गया था। इस फोन में 5.5 इंच 720 पी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 प्रोसेसर, 2 जीबी का रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है, 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट डाला गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

पढ़ें: 64 बिट स्नैपड्रगन 410 से लैस होगा जियाओमी रेडमी 1एस सक्सेसर

chat bot
आपका साथी