सस्ते हुए Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया गया है और नई कीमत के साथ ये दोनों स्मार्टफोन आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 12:17 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 12:23 PM (IST)
सस्ते हुए Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
सस्ते हुए Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi अगले महीने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट आधारित अपना पहला स्मार्टफोन Mi 10 5G लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Redmi K30 5G भी काफी समय से चर्चा में है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इन स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। लेकिन नए स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने अपने पुराने और लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर दिया गया है। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।

Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब Redmi K20 का 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है जबकि इसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 23,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

वहीं Redmi K20 Pro की कीमत में भी लगभग 3,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट को 30,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल 24,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। 

Redmi K20 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस है। एंड्रॉयड 9 पाई के साथ मीयूआई 10 पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​मौजूद है। फोन में 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन में केवल प्रोसेसर और बैटरी में ही अंतर ​है अन्य फीचर्स लगभग समान हैं।

chat bot
आपका साथी