Mi 10 और Mi 10 Pro की लाइव तस्वीरें हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन

Mi 10 और Mi 10 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले कर्व्ड होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 03:51 PM (IST)
Mi 10 और Mi 10 Pro की लाइव तस्वीरें हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन
Mi 10 और Mi 10 Pro की लाइव तस्वीरें हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। MWC 2020 से एक दिन पहले यानी 23 फरवरी को Xiaomi Mi 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। यह खबर सामने आने के कुछ समय बाद ही फोन की तस्वीरें सामने आई हैं। इन इमेजेज में फोन का डिजाइन साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके मुताबिक, फोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप और पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले कर्व्ड होगा। इन दोनों फोन्स में सैमसंग और माइक्रॉन की तरह LPDDR5 रैम दी जाने की उम्मीद है।

चीन की वेबसाइट Weibo पर Mi 10 और Mi 10 Pro की कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं। इनमें से एक Mi 10 का मार्केटिंग पोस्टर और दूसरा Mi 10 सीरीज का ऑनलाइन पॉप-अप एड मालूम पड़ता है। यह फोन ब्लू और ग्रीन कलर में देखा गया है। पोस्टर के मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं, एक कैमरा इससे नीचे की तरफ मौजूद है।

फोटो साभार: Weibo

फोटो साभार: Weibo

इससे पहले सामने आए लीक के अनुसार, Mi 10 और Mi 10 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप दी जाने की उम्मीद है। इसमें Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर दिए जाने की भी बात कही गई है। Mi 10 Pro में 108 मेगापिक्सल के अलावा 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। Mi 10 Pro के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गाय होगा। वहीं, 5250 एमएएच क्षमता की बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।

जो नया लीक सामने आया है उसके मुताबिक, Mi 10 में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, पंच-होल डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। Weibo पर इसकी लाइव इमेजेज ट्रैक की गई हैं। अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

chat bot
आपका साथी