Xiaomi की Big Memory Days सेल का हुआ आगाज, कम कीमत पर घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन

Big Memory Days सेल शुरू हो गई है। सेल में कंपनी के लगभग सभी डिवाइस पर आकर्षक डील दी जा रही हैं। अगर आप भी नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो ये डिवाइस आपकी पहली पसंद बन सकते हैं और इन्हें आप कम कीमत पर घर ले जा सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:02 PM (IST)
Xiaomi की Big Memory Days सेल का हुआ आगाज, कम कीमत पर घर ले जाएं ये शानदार स्मार्टफोन
Big Memory Sale की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर Big Memory Days सेल का आयोजन किया है। यह सेल आज यानी 12 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी 2021 तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को कंपनी लगभग सभी स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर और डील मिलेंगी। आइए जानते हैं कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में, जो इस समय बिग मेमोरी सेल में कम कीमत पर उपलब्ध हैं... 

मिलेंगे शानदार ऑफर

शाओमी की बिग मेमोरी डे सेल में मिलने वाले ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को कंपनी के किसी स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत रेडमी 9 प्राइम को एक्सचेंज करते हैं तो उस पर आपको सीधा 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानि नए स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये कम हो जाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Redmi 9 Prime

रेडमी 9 प्राइम बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस डिवाइस का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ मौजूद है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर पेश किए गए Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। जो कि प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है  

Redmi Note 9 Pro 

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का सिनेमेटिक डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह भी ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाहइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन में स्पलैश-प्रूफ डिजाइन दिया गया है जो P2i से प्रोटेक्टेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें Z-Axis Vibration Motor भी दी गई है।  

Redmi Note 9 Pro Max 

Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Mi 10T 

Mi 10T शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह फोन 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। Mi 10T 6.67 इंच का डिस्प्ले, 650 nits ब्राइटनेस लेवल, सनलाइट मोड 2.0, 360 डिग्री लाइट मोड, 4097 ब्राइटनेस लेवल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी