यहां मौजूद है दुनिया का सबसे तेज वाइ-फाइ सर्विस

बैंकॉक के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे तेज वाइ-फाइ सर्विस है। इंटरनेट स्‍पीड-टेस्‍ट वॉचडॉग रॉटेन वाइ-फाइ के द्वारा दुनिया के 130 एयरपोर्ट्स पर किए गए एक सर्वे के बाद यह रिजल्‍ट सामने आया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2015 12:15 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2015 12:17 PM (IST)
यहां मौजूद है दुनिया का सबसे तेज वाइ-फाइ सर्विस

बैंकॉक के सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे तेज वाइ-फाइ सर्विस है। इंटरनेट स्पीड-टेस्ट वॉचडॉग रॉटेन वाइ-फाइ के द्वारा दुनिया के 130 एयरपोर्ट्स पर किए गए एक सर्वे के बाद यह रिजल्ट सामने आया है।

रॉटेन वाइ-फाइ ने कहा, सुवर्नभूमि का वाइ-फाइ स्पीड 41.45 एमबीपीएस है जबिक चट्टानूगा, तेनेसी पर 30.99 एमबीपीएस मापी गयी है।

डबलिन एयरपोर्ट 19.45 की स्पीड पर तीसरे स्थान पर है विल्नियस और हेलसिंकी एयरपोर्ट क्रमश: 18.04 और 17.46 एमबीपीएस वाला है। क्विक रजिस्ट्रेशन के बाद सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर यूजर्स के लिए दो घंटे की फ्री वाइ-फाइ सुविधा उपलब्ध है।

पढ़ें: बीएसएनएल पूरे भारत में लगाएगा फ्री इंटरनेट के साथ,40 हजार वाइ-फाइ हॉटस्पॉट

chat bot
आपका साथी