16GB रैम और 5,700mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई वीवो की फ्लैगशिप सीरीज, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में एक नई सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में दो फोल्डेबल फोन शामिल किए गए है।इस सीरीज में Vivo x fold 3 और Vivo x fold 3 Pro को पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 120Hz रिफ्रेश रेट 6GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Wed, 27 Mar 2024 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 05:14 PM (IST)
16GB रैम और 5,700mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई वीवो की फ्लैगशिप सीरीज, यहां जानें  फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
16GB रैम और 5,700mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई वीवो की फ्लैगशिप सीरीज

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सीरीज लेकर आई है। इस सीरीज में Vivo X Fold 3 प्रो और Vivo x fold 3 को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इन्हें चीन में ब्रांड के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में अनावरण किया गया। फीचर-लोडेड हैंडसेट वीवो के V3 इमेजिंग चिप के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि वीवो एक्स फोल्ड 3 बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन में सबसे हल्का है।

इस सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.03-इंच AMOLED इनर स्क्रीन , ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo x fold 3 सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें Vivo X Fold 3 Pro के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 युआन यानी 93,600 रुपये है। वहीं इसके 16GB रैम + 1TB वर्जन की कीमत CNY 8,999 यानी लगभग 1,00,700 रुपये है। दोनों मॉडल वर्तमान में चीन में फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। Vivo x fold 3 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये और 16GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 यानी लगभग 87,800 रुपये है। वहीं इसके 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 7,999 यानी 93,600 रुपये है, जबकि 16GB रैम + 1TB वर्जन की कीमत CNY 8,999 यानी लगभग 1,00,700 रुपये है। ये दोनों मॉडल चीन में फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक शेड्स में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung का ये तगड़ा फोन चीन में भी हुआ लॉन्च, भारतीय वेरिएंट से कम है दाम

Vivo x fold 3 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इन डिवाइस में 8.03-इंच प्राइमरी 2K डिस्प्ले मिलता है, जिसमें E7 AMOLED डिस्प्ले, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR10 सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा इस डिवाइस में 6.53-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इन दोनों स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले में अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) है और हैंडसेट में आर्मर ग्लास कोटिंग है।

प्रोसेसर- Vivo X Fold 3 Pro फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 750 GPU के साथ जोड़ा गया है। Vivo x fold 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 GPU मिलता है।

रैम और स्टोरेज- Vivo x fold 3 Pro में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज मिलता है।

वहीं Vivo X fold 3 में 16GB तक LPDDR5X रैम, Vivo V2 चिप के साथ लेता है। हैंडसेट 1TB तक UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है।

कैमरा - एक्स 3 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ए 50MP का मुख्य कैमरा और 64 MP टेलीफोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रा सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 32MP सेल्फी शूटर हैं।

एक्स फोल्ड 3 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है जिसमें 50MP VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा, 50-MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और दूसरा 50MP पोर्ट्रेट सेंसर है। इसमें 32-MP सेल्फी शूटर मिलता हैं।

बैटरी- वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 5,700mAh की लिथियम बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक्स फोल्ड 3 में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है।

यह भी पढ़ें - Google Messages की ये सेटिंग है कमाल, खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं काम खत्म होने के बाद मैसेज

chat bot
आपका साथी