रिकॉमर्स मार्केट में सस्‍ते कीमत पर खरीद सकते हैं Apple iPhone!

iPhone 6s और 6s Plus भारत पहुंच चुका है, और इन डिवाइसेज के लिए भारतीय बाजार सबसे अधिक महंगा है। अधिक महंगे प्रोडक्‍ट्स को बाजार में मिड रेंज प्रोडक्‍ट्स की तुलना में कहीं अधिक पॉजिटीव रेस्‍पांस मिलता है। लेकिन बजट देखने वाले लोग कभी एपल फोन या सैमसंग के हाई-एंड

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2015 12:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2015 12:16 PM (IST)
रिकॉमर्स मार्केट में सस्‍ते कीमत पर खरीद सकते हैं Apple iPhone!

नई दिल्ली। iPhone 6s और 6s Plus भारत पहुंच चुका है, और इन डिवाइसेज के लिए भारतीय बाजार सबसे अधिक महंगा है। अधिक महंगे प्रोडक्ट्स को बाजार में मिड रेंज प्रोडक्ट्स की तुलना में कहीं अधिक पॉजिटीव रेस्पांस मिलता है। लेकिन बजट देखने वाले लोग कभी एपल फोन या सैमसंग के हाई-एंड फोंस के बारे में सोच भी नहीं सकते।

रिकॉमर्स मार्केट का नाम तो सुना ही होगा आपने... जी हां, ‘सेकेंड हैंड ऑनलाइन बाजार’। भारत में रिकॉमर्स मार्केट को हर दूसरे महीने कम कीमत पर रिफर्बिश मॉडल्स खरीदने वाले और डिवाइसेज को अच्छी कीमत पर बेचने वाले कस्टमर्स के साथ नया प्लेयर मिल जाता है। उदाहरण के लिए एपल iPhone 5c 16GB- 19,990 रुपये की कीमत पर greendust.com पर उपलब्ध है, जो फ्लिपकार्ट पर करीब 32,000 रुपये में मतलब पूरा 30 प्रतिशत सस्ता... है न अच्छी बात।

कीमत को लेकर हमेशा इतना बड़ा अंतर नहीं होता पर सही रिसर्च करने पर कुछ अच्छे डील्स भी मिल जाएंगे। और ये ऑफर्स स्मार्टफोंस तक सीमित नहीं होंगे, ये साइट्स हर चीज यानि लैपटॉप से लेकर टेलीविजन तक के डिवाइसेज को उपलब्ध कराती है। असोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रिसाइकिल प्रोडक्ट्स मार्केट इस वर्ष के अंत तक 1,15,000 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। Greendust के फाउंडर व CEO, Hitendra Chaturvedi ने कहा कि वे प्रोडक्ट्स को सीधे कंपनियों या डिस्ट्रीब्यूटर्स से मंगवाते हैं और इसका नवीकरण इन-हाउस होता है। उन्होंने बताया कि इन डिवाइसेज के नवीकरण में उचित क्वालिटी वाले पार्ट्स ही लगाए जाते हैं, और इसके बाद सभी डिवाइसेज सेल सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आते हैं।

chat bot
आपका साथी