TECNO CAMON 19 Pro 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 64MP का दमदार रियर कैमरा, जानें डिटेल

Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन नाइट पोर्टेट मोड के साथ आएगा। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग 64MP लेंस के साथ RGBW G+P लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्लिमेस्ट बेजेल्स सपोर्ट दिए गए हैं। जिसका साइज 0.98mm है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 01:53 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 01:53 PM (IST)
TECNO CAMON 19 Pro 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 64MP का दमदार रियर कैमरा, जानें डिटेल
Photo Credit - Tecno Camon 15 File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक्नो (Tecno) का नया स्मार्टफोन (Tecno Camon 19 Pro 5G) भारत में लॉन्च हो गया है। फोन इंडस्ट्री लीडिंग फर्स्ट 64MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जो RGBW+ (G+P) लेंस सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि Tecno Camon सीरीज को खास तौर पर शानदार कैमरा क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है। फोन की कीमत 21,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Eco Black और Cedar Green में आएगा। 

क्या होगा खास  Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन वाइडवाइन L1 सपोर्ट के साथ आता है। फोन मेमोरी फ्यूजन के साथ 13GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा।  Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन नाइट पोर्टेट मोड के साथ आएगा। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग 64MP लेंस के साथ RGBW G+P लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्लिमेस्ट बेजेल्स सपोर्ट दिए गए हैं। जिसका साइज 0.98mm है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है।  Tecno Camon 19 Pro 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के विकल्प और चेंज द स्काई, साइबरपंक, ड्रीमी जैसे आकर्षक फिल्टर हैं। फोन सुपर हाइब्रिड इमेज स्टैबिलाइजेशन, वीडियो एचडीआर, वीडियो बोकेह और फिल्म मोड के साथ अपनी वीडियो शूट के साथ आता है। फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए माली-G57 जीपीयू के साथ मीडियाटेक हाइपरइंजिन 2.0 सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड HiOS 8.6 आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा।  फोन में ऑप्टिकल इमेज इस्टैबिलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टैबिलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा।पावर बैकअप के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 33W फ्लैश चार्जर सपोर्ट मिलेगा। फोन 36 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी