LIVE BLOG

Tech News 9th April LIVE Updates: OnePlus 8 सीरीज का प्रमोशनल पोस्टर हुआ लीक

<p>Tech News 9th April LIVE Updates: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus 14 अप्रैल को वैश्विक तौर पर अपनी OnePlus 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite/OnePlus Z स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की संभावना है। </p> <p></p>

Shilpa SrivastavaPublish:Thu, 09 Apr 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 12:23 PM (IST)
Tech News 9th April LIVE Updates: OnePlus 8 सीरीज का प्रमोशनल पोस्टर हुआ लीक
Tech News 9th April LIVE Updates: OnePlus 8 सीरीज का प्रमोशनल पोस्टर हुआ लीक

Highlights

  • Google के कर्मचारी अपने लैपटॉप्स में नहीं कर सकते Zoom ऐप का इस्तेमाल: रिपोर्ट
  • TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को लगाई फटकार
  • Samsung Galaxy A51 5G और Galaxy A71 5G हुए लॉन्च
09/04/2020
12:23:58 pm

OnePlus 8 सीरीज का प्रमोशनल पोस्टर हुआ लीक

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus 14 अप्रैल को वैश्विक तौर पर अपनी OnePlus 8 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite/OnePlus Z स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसके लॉन्च में अभी कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन इस सीरीज से संबंधित लीक्स लगातार आ रहे हैं। एक टिप्सटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर OnePlus 2020 फ्लैगशिप लाइनअप के मार्केटिंग पोस्टर्स जारी किए हैं। इसमें टैगलाइन भी गई है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, OnePlus 8 Pro को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया था।  

09/04/2020
12:15:07 pm

Samsung Galaxy A41 का ग्लोबल वेरिएंट हुआ लॉन्च

Samsung ने जापान के बाद अब Galaxy A41 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जापान की तुलना में ग्लोबल वेरिएंट में थोड़ा अंतर देखा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मई से सेल के लिए उपलब्ध होगेा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500mAh की बैटरी दी गई है। 

09/04/2020
11:34:28 am

Vodafone-Idea दे रही SMS और मिस्ड कॉल के जरिए रिचार्ज करने की सुविधा

टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने अपने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। इसके तहत फीचर फोन यूजर SMS और मिस्ड कॉल के जरिए अपना नंबर रिचार्ज करा पाएंगे। यह सुविधा अभी केवल हरियाणा के यूजर्स को दी जा रही है। Vodafone Idea कंपनी का कहना है कि कस्टमर सर्विस टीम्स यूजर्स को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं। देखा जाए तो कंपनी ने यह फैसला टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की फटकार के बाद लिया है।  

09/04/2020
11:02:37 am

Samsung ने एक साथ लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन

Samsung ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन Galaxy A21, Galaxy A11 और Galaxy A01 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये तीनों स्मार्टफोन फिलहाल यूएस में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकते हैं। हालांकि कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

09/04/2020
9:39:36 am

Gmail सर्विस डाउन होने से यूजर्स को हुई परेशानी

दुनियाभर में कई यूजर्स को Gmail पर मेल सेंड और रिसीव करने की काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत यूजर्स ने Twitter पर शेयर की। जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन देते हुए स्पष्ट किया कि जल्द ही यह समस्या ठीक हो जाएगी। 

09/04/2020
9:26:13 am

Samsung Galaxy A71 5G और Galaxy A51 5G हुए लॉन्च

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने 5G आधारित दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं जिनके नाम Galaxy A71 5G और Galaxy A51 5G हैं। इन्हें 5G कनेक्टिविटी और बेहतर इनोवेशन्स के साथ पेश किया गया है। दोनों ही फोन्स में शानदार डिस्पले, लॉन्ग-लॉस्टिंग बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इनकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि अलग-अलग देश के हिसाब से रैम की उपलब्धता भी अलग-अलग हो सकती है।  

09/04/2020
9:11:25 am

TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को लगाई फटकार

लॉकडाउन के चलते टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स के लिए एक्सटेंडेड वैधता और फ्री टॉकटाइम की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसी फैसले पर टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और MTNL को फटकार लगाई है। TRAI ने कहा है कि इस सुविधा का फायदा सभी प्रीपेड यूजर्स को क्यों नहीं दिया जा रहा है। जबकि देश में अब भी ऐसे 2G प्रीपेड यूजर्स हैं जिन्हें कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है। साथ ही वो रिचार्ज करने में भी असमर्थ हैं। 

chat bot
आपका साथी