LIVE BLOG

Tech News 28th May Highlights: PUBG Mobile के लिए नया Jungle Mode 1 जून से होगा रोल आउट

<p>Tech News 28th May Highlights: PUBG Mobile यूजर्स के लिए नया Jungle Mode 1 जून से रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। </p>

Renu YadavPublish:Thu, 28 May 2020 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:15 PM (IST)
Tech News 28th May Highlights: PUBG Mobile के लिए नया Jungle Mode 1 जून से होगा रोल आउट
Tech News 28th May Highlights: PUBG Mobile के लिए नया Jungle Mode 1 जून से होगा रोल आउट

Highlights

  • Jio Fiber यूजर्स उठा सकते हैं डबल डाटा का लाभ
  • Honor 9X Pro आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध
  • Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमत आई सामने
28/05/2020
3:30:01 pm

PUBG Mobile के लिए नया Jungle Mode 1 जून से होगा रोल आउट

PUBG Mobile यूजर्स के लिए नया Jungle Mode 1 जून से रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने इसके बारे में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। ये नया मोड PUBG Mobile के 0.18.0 अपडेट के साथ ही जोड़ा जाएगा। इस अपडेट में प्लेयर्स मीरामार मैप को एक्सेस कर सकेंगे। इस नए मोड को Season 13 से पहले रोल आउट किया गया है। प्लेयर्स को नए मोड जंगल के नए चैलेंज को पूरा करना होगा।

28/05/2020
1:55:51 pm

Vivo Days Sale: इन चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर मिल रही है डील्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज से Vivo Days Sale की शुरुआत हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में Vivo के कई लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस सेल में Vivo V19, Vivo Z1 Pro और Vivo S1 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Flipkart पर ये सेल 27 मई से लेकर 29 मई के बीच आयोजित की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेल में कई मिड और बजट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

28/05/2020
12:58:51 pm

OnePlus Z जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च

OnePlus Z को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई महीनों से लीक्स सामने आ रहीं थीं। कंपनी ने CEO पेट लाउ ने इस अफोर्डेबल डिवाइस के बारे में हिंट दिया है। OnePlus Z को सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसे कंपनी मिड प्राइस सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसे 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी हर साल अपने डिवाइसेज इसी प्राइस रेंज में लॉन्च करती रही है।
 

28/05/2020
12:14:46 pm

Google लेकर आ रहा है बेहद खास फीचर

Google जल्द ही यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है। यह फीचर google assistant में इनबिल्ड होगा। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर पेमेंट कर सकेंगे। यह ऐसे लोगों के लिए ​अधिक उपयोगी हेागा जिन्हें टाइपिंग करने में परेशानी होती है। 

28/05/2020
10:07:18 am

Realme X50t 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme एक नए स्मार्टफोन Realme X50t 5G पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Google Play सपोर्टेड पेज पर लिस्ट हुआ है और यहां फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। इस स्मार्टफोन को Dimensity 1000 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। 

28/05/2020
9:37:20 am

43 इंच वाली Nokia स्मार्ट टीवी की 4 जून को भारत में लॉन्चिंग

 HMD ग्लोबल कंपनी भारत में जल्द अपनी नई 43 इंच वाली स्मार्ट टीवी पेश करने जा रही है। इस स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 4 जून 2020 को लॉन्चिंग होगी। नोकिया की स्मार्ट टीवी की बिक्री  Flipkart पर होगी। नोकिया की स्मार्ट टीवी को 31 हजार से 34 हजार रुपए के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में नोकिया स्मार्ट टीवी के 55 इंच वाले मॉडल को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने 43 इंच वाले वेरिएंट को इस  साल मार्च माह में लॉन्चिंग के लिए नोकिया वेबसाइट पर टीज किया गया था। लेकिन कोरोनवायरस की वजह से जारी लॉकडाउन की वजह से टीवी की लॉन्चिंग में देरी हो गई थी।

28/05/2020
9:12:54 am

Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमत आई सामने

Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M01 और Galaxy M11 को लेकर अब तक कई लीक्स व जानकारी सामने आ चुकी हैं। ये स्मार्टफोन्स जून के पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकते हैं। अभी तक इनकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन इससे पहले कीमत का खुलासा हो गया है।  

28/05/2020
8:31:08 am

Honor 9X Pro आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध

Honor 9X Pro इंडियन मार्केट में आज दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन कुछ चुनिंदा यूजर्स को यह 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी दी गई है। 

28/05/2020
7:58:28 am

Jio Fiber यूजर्स उठा सकते हैं डबल डाटा का लाभ

Jio Fiber यूजर्स को गोल्ड से लेकर टाइटेनियम तक सभी प्लान्स में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। नए ऑफर को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है। लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स इन प्लान्स का लाभ उठाकर डाटा खत्म होने की चिंता किए बिना आराम से काम कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी