आपकी भावनाओं को महसूस करेगा ये सुपर कम्प्यूटर

आईबीएम का दावा है कि सुपर कम्‍प्‍यूटर वाटसन अब लोगों के इमोशंस को अच्‍छे से समझ लेगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2016 09:31 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2016 09:53 AM (IST)
आपकी भावनाओं को महसूस करेगा ये सुपर कम्प्यूटर

जहां एक ओर हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी अपने पैर पसार रहा है वहीं अब इंसान की भावनाएं समझने वाला कंप्यूटर भी आ गया है। आईबीएम के अनुसार, सुपर कंप्यूटर वाटसन अब लोगों के इमोशंस को बेहतर तरीके से समझ लेगा।

यह कंप्यूटर यूजर के मूड का विश्लेषण करेगा बस कमांड देने की देर है। आईबीएम का दावा है कि उसने अपने सुपर कम्प्यूटर में बड़े बदलाव किए हैं। अपडेशन से वह काफी फास्ट ट्रैकर हो गया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि इंसानी जज्बातों को भी समझने लगा है।

अब वेबपेज को पढ़ कर सुनाएगा Siri
इसका टोन एनालाइजर काफी ज्यादा इम्प्रूव हो गया है। अब यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रेंज में इमोशंस को आपकी लिखाई से आपको आसानी से डिटेक्ट कर सकता है। यह आपके मूड को भी पूरी तरह से भांप लेगा। इस सुपर कम्प्यूटर को वाटसन नाम दिया गया है।
आईबीएम के मुताबिक यह ऐसा कम्प्यूटर है जो आपके द्वारा टाइप की जाने वाली पंक्तियों की गहराई से जांच कर लेगा। इसके बाद वह लगभग आपकी हर मंशा को बिल्कुल सही तरीके से एक्सप्रेस करने में कामयाब होगा। इसके अलावा आप इस पर काम के समय कीपैड पर जैसे प्रेस करेंगे वैसे आपको फालो कर लेगा।

chat bot
आपका साथी