Samsung Galaxy M20s 6,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ होगा लॉन्च

Samsung अपने अपकमिंग फोन Galaxy M20s को 6000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है जो कि Galaxy M20 का अपडेटेड वर्जन होगा...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 03:27 PM (IST)
Samsung Galaxy M20s 6,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ होगा लॉन्च
Samsung Galaxy M20s 6,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung काफी समय से अपनी M सीरीज में नए डिवाइस में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें लेकर आए दिन जानकारियां सामने आ रही हैं। इन सभी जानकारियों के बीच हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में Galaxy M10s को लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी Galaxy M20s को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। जिसमें 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 10,000 से 12,000 रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है जबकि Galaxy M20 के बेस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है।

जबकि पिछले दिनों सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि Galaxy M20s में 4,000एमएएच या 5,000एमएएच की बैटरी हो सकती है, वहीं अब नई लीक खबर के अनुसार फोन में 6,000एमएएच की बैटरी इस्तेमाल की जा सकती है। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक पोस्टर लिस्ट किया गया है जिसमें 6000 लिखा हुआ है और इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी M सीरीज के अगले फोन में 6000एमएएच देने वाली है। बता दें कि Galaxy M20s इस साल जनवरी में लॉन्च किए गए Galaxy M20 स्मार्टफोन की अपग्रेड वर्जन है।

Galaxy M20 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Galaxy M20 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2340 × 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है। यह फोन Exynos 7904 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज दी गई है। जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं फोन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी