सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 और J5 2017 स्मार्टफोन्स की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास

सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया, जिसे बाद में हटा दिया गया है।

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 04:30 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 और J5 2017 स्मार्टफोन्स की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास
सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 और J5 2017 स्मार्टफोन्स की तस्वीरें हुई लीक, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी J सीरिज में गैलेक्सी J7 प्राइम और J5 प्राइम को लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी अपने गैलेक्सी J7 (2017) और J5 (2017) को पेश करने की तैयारी में हैं। कंपनी के इन स्मार्टफोन्स को लेकर काफी दिनों से कई जानकारियां लीक हो रही है। स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारियों के लीक होने का सिलसिला जारी है। अब आ रही खबर के मुताबिक, गैलेक्सी J7 (2017) और J5 (2017) स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में पता चला है।

कंपनी के अधिकारिक साइट पर हुआ लिस्ट:

इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी के अधिकारिक साइट पर देखा गया है। जिसे बाद में हटा दिया गया। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के डिजाइन से जुड़ी जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में किड्स मोड फीचर मौजूद होने की बात पता चली है। वहीँ, रोमानियन एंड्रायड साइट एंड्रायडU.ro को गैलेक्सी J7 (2017) और गैलेक्सी J5 (2017) के लिए एक रूसी सैमसंग मैनुअल पर हाथ मिला दिया गया है, जो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करता है। मैनुअल से पता चलता है कि दोनों स्मार्टफोन एक USB 2.0 पोर्ट के साथ 3.5mm हेड फोन्स जैक के साथ आएंगे। इसके अलावा उम्मीद कि जा रही है कि आने वाले दोनों फोन्स NFC और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आयेंगे।

फोन्स में हो सकते हैं यह फीचर्स:

दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की अगर बाते करें तो, गैलेक्सी J7 (2017) में 5.5 इंच का डिस्प्ले, ओक्टा-कोर एक्सिनोस 7870 प्रोसेसर और 3 GB रैम होगा। हो सकता है कि स्मार्टफोन में 3,600 mAh की बैटरी मौजूद हो। फोन को 16 GB के इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड नॉगट के साथ के साथ पेश किया जा सकता है।

इस बीच, गैलेक्सी J5 (2017) स्मार्टफोन में 5.2 इंच के डिस्प्ले, ओक्टा-कोर एक्सिनोस 7870 प्रोसेसर, 2 GB रैम, 16 GB स्टोरेज और 3,000 mAh बैटरी मौजूद हो सकती है। फोन एंड्रायड नॉगट के साथ आएगा। खबरों की मानें तो दोनों स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा, फुल मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की खबर हैं।

यह भी पढ़ें:

फ्लिपकार्ट समर सेल शुरु, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 17000 रुपये तक का ऑफर

Judy मालवेयर ने किया करीब 3 करोड़ एंड्रायड यूजर्स पर हमला, जानें कैसे बचें

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 1 जून को हो सकता है पेश, डिटेल्स हुई लीक

chat bot
आपका साथी