Samsung Galaxy A20s ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में Rs 13000 से कम में होगा लॉन्च...

Samsung Galaxy A20s को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जानें इसके भारत लॉन्च की डिटेल्स

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 02:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 02:17 PM (IST)
Samsung Galaxy A20s ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में Rs 13000 से कम में होगा लॉन्च...
Samsung Galaxy A20s ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में Rs 13000 से कम में होगा लॉन्च...

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने Galaxy A20s को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब ऐसी खबरें आ रहीं है की इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान है की Galaxy A20s भारत में किफायती रेंज में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत Galaxy A20 के आस-पास की होगी। Galaxy A20 की तुलना में Galaxy A20s को बड़ा अपग्रेड मिला है।

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A20s को भारत में Rs 10,990 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की होगी, जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी जाएगी। फोन इसके अलावा, एक और वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। Galaxy A20s भारत में किस दिन लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है की इस फोन को अक्टूबर में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Galaxy A20s में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में AMOLED पैनल की जगह IPS LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्क्रीन पर नॉच मौजदू है, जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए फोन में 8MP का सेंसर दिया गया है।

Galaxy A20s Vs Galaxy A20: दोनों स्मार्टफोन्स में क्या अलग है, इस बात पर ध्यान दें, तो A20 सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, A20s में IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। परफॉरमेंस के मामले में, जहां A20 में ओक्टा-कोर Exynos 7884 SoC मौजदू है। वहीं, A20s में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 SoC दिया गया है। फोटोग्राफी के मामले में, Galaxy A20 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 13MP+5MP सेंसर्स मौजूद है। वहीं, A20s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP+8MP+5MP का सेटअप मौजदू है। सेल्फी कैमरा के मामले में दोनों फोन्स में समान 8MP का कैमरा मौजूद है। दोनों फोन्स में मुख्य रूप से यही अंतर है। फोन्स की बाकी स्पेसिफिकेशन्स लगभग समान या बहुत कम बदलाव के साथ उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी