आपका इंतजार खत्म! रिंगिंग बैल्स ने 2240 फ्रीडम 251 को किया ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए रवाना

सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बैल्स ने अपने वादे के मुताबिक शुक्रवार को फ्रीडम 251 के 2240 हैंडसेट्स को डिलीवरी के लिए भेज दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Jul 2016 12:37 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2016 01:00 PM (IST)
आपका इंतजार खत्म! रिंगिंग बैल्स ने 2240 फ्रीडम 251 को किया ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए रवाना

सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बैल्स ने अपने वादे के मुताबिक शुक्रवार को फ्रीडम 251 के 2240 हैंडसेट्स को डिलीवरी के लिए भेज दिया है। ये फिलहाल उन ग्राहकों को ही दिया जाएगा जिन्होंने इसे कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर किया था। ग्राहकों को इसकी कीमत 251 रुपये के साथ 40 रुपये डिलीवरी चार्ज अदा करनी होगी। कंपनी ने बताया है कि इस फोन की डिलीवरी पांच राज्य में यानि हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में करवाई जाएगी।

पढ़े, इससे पहले की खराब हो आपका एसडी कार्ड, ध्यान दें इन जरुरी बातों पर

कंपनी के निदेशक ने बताया कि फ्रीडम 251 को पहले 5000 कस्टमर्स(जिन्होंने सबसे पहले इसे बुक किया था) को डिलीवर किया जाएगा जिसके बाद कंपनी यूजर्स के फीडबैक का इंतजार करेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वादे के मुताबिक कंपनी ने 2240 फोन भेज दिए हैं जिनमें से 605 फोन हिमाचल में, 390 फोन हरियाणा में, 540 फोन बंगाल में, 484 बिहार में और 221 फोन उत्तराखंड में डिलीवर किए जाएंगे।

मोहित गोयल ने बताया कि कंपनी 2000 और फोन्स को डिलीवर करेगी जिसमें से 364 फोन पंजाब में, 223 फोन दिल्ली में, 225 फोन झारखंड में 108 फोन जम्मू-कश्मीर में, 521 फोन महाराष्ट्र में, 194 फोन मध्यप्रदेश में और 365 फोन राजस्थान में डिलीवर किए जाएंगे। इसके अलावा बाकि बचे हुए 760 फोन उत्तरप्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि क्षेत्रों में डिलीवर किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी