10 अक्टूबर को भारत आएगा सैमसंग का गैलेक्सी नोट 4

वैसे तो यह पता था कि गैलेक्सी नोट 4 अक्टूबर में भारत आ जाएगा पर अब हमारे पास इसके लिए तय की गयी तारीख का भी पता है। सैमसंग के लांच शेड्यूल के अनुसार यह डिवाइस 10 अक्टूबर को भारत में लांच हो जाएगा। इसे कुछ दिनों पहले ही बर्लिन के आइएफए टेक शो में डिस्प्ले किया गया था।

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 03:49 PM (IST)
10 अक्टूबर को भारत आएगा सैमसंग का गैलेक्सी नोट 4

नई दिल्ली। वैसे तो यह पता था कि गैलेक्सी नोट 4 अक्टूबर में भारत आ जाएगा पर अब हमारे पास इसके लिए तय की गयी तारीख का भी पता है। सैमसंग के लांच शेड्यूल के अनुसार यह डिवाइस 10 अक्टूबर को भारत में लांच हो जाएगा। इसे कुछ दिनों पहले ही बर्लिन के आइएफए टेक शो में डिस्प्ले किया गया था।

कुछ दिनों पहले भारत आए सैमसंग गैलेक्सी अल्फा से मिलता हुआ डिजायन है गैलेक्सी नोट 4 का। यह डिवाइस क्वाडएचडी 1440 गुणा 2560 पिक्सल रेजोल्यूशन व 5.7 इंच डिस्प्ले के सुपर एमोल्ड स्क्रीन वाला है। इस डिवाइस के भारतीय वर्जन में एक्सवाइनोस 5433, ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें चार कार्टेक्स ए15 कोर 1.9जीएचजेड व चार कार्टेक्स ए7 1.3 जीएचजेडका है। इसका ग्लोबल वर्जन 2.7 जीएचजेड के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन 805 चिपसेट से लैस है।

नोट 4 में 3जीबी का रैम, 32 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 4.4 के साथ सैमसंग का टचविज यूजर इंटरफेस का प्रयोग करता है।

गैलेक्सी नोट के अन्य डिवाइसेज की तरह नोट 4 भी स्टाइलस के साथ आया है।

पढ़ें: गैलेक्सी नोट 4 के फीचर्स

पढ़ें: सैमसंग का नया सेल्फी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम'

chat bot
आपका साथी