5000mAh बैटरी वाले Redmi 9 की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम

Redmi 9 स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:28 AM (IST)
5000mAh बैटरी वाले Redmi 9 की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम
5000mAh बैटरी वाले Redmi 9 की सेल आज, कीमत 9000 रुपये से है कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi 9 स्मार्टफोन को एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इसे आज दोपहर 12 बजे से Amazon India और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। फोन दो वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज में आएगा। 

कीमत और ऑफर 

Redmi 9 फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है, जबकि 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Redmi 9 स्मार्टफोन को 3000 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की क्रेडिट EMi ट्रांजैक्शन पर 5% की छूट ऑफर की जा रही है। साथ ही Amazon Pay UPI पर 10फीसदी की छूट मिलेगी। 

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। 

 कैमरा और बैटरी

Redmi 9 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 196 ग्राम है।

chat bot
आपका साथी