Samsung-Xiaomi छूट गए पीछे, ये बना दुनिया का फास्टेस्ट ग्रोइंग 5G स्मार्टफोन ब्रांड

5G एंड्राइड स्मार्टफोन के मामले में रियलमी सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है। Realme साल 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड 831 फीसदी ग्रोथ रेट से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। इसका खुलासा Counterpoint रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 12:47 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 01:06 AM (IST)
Samsung-Xiaomi छूट गए पीछे, ये बना दुनिया का फास्टेस्ट ग्रोइंग 5G स्मार्टफोन ब्रांड
Photo Credit - Dainik Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी (Xiaomi) और सैमसंग (Samung) जैसे स्मार्टफोन ब्रांड का दुनियाभर में जलवा बरकरार है। लेकिन 5G स्मार्टफोन के मामले में शाओमी और सैमसंग दोनों पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। दरअसल 5G एंड्राइड स्मार्टफोन के मामले में रियलमी सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है। Realme साल 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान पिछले साल के मुकाबले रिकॉर्ड 831 फीसदी ग्रोथ रेट से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा है। इसका खुलासा Counterpoint रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है। 

कैसी रही 5G स्मार्टफोन सेल 

बता दें कि ग्लोबली 5G स्मार्टफोन की ग्रोथ रेट 121 फीसदी रही है। इस तरह Realme दुनिया का 6वां सबसे बड़ा एंड्राइड बेस्ड 5G स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। Realme स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा सेल चीन में हुई है। इसके बाद भारत और फिर यूरोप का नंबर आता है। सीनियर एनालिस्ट वरुण मिश्रा के मुताबिक Realme की 5G सेल में भारत में पिछले साल के मुकाबले 9519 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है। यह उस वक्त है, जब भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। जबकि अगर चीन की बात करें, तो वहां पिछले के मुकाबले इस साल 5G स्मार्टफोन की सेल में 830 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

ये हैं टॉप 5 फास्टेस्ट ग्रोइंग 5G ब्रांड

Realme के बाद फास्टेस्ट ग्रोइंग 5G ब्रांड्स में दूसरे पायदान पर ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड्स का नाम सामने आता है। ओप्पो (Oppo) को साल 2021 की तीसरी तिमाही में 147 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल हुई। जबकि इसी दौरान Vivo की ग्रोथ रेट 147 फीसदी रही। जबकि Xiaomi 134 फीसदी ग्रोथ रेट के हिसाब से चौथे पर जगह बना सका। सैमसंग (Samsung) 70 फीसदी के हिसाब से पांचवे पायदान पर काबिज रहा। Realme - 831 फीसदी ग्रोथ रेट Oppo - 165 फीसदी ग्रोथ रेट Vivo - 147 फीसदी ग्रोथ रेट Xiaomi - 134 फीसदी ग्रोथ रेट Samsung - 70 फीसदी ग्रोथ रेट

chat bot
आपका साथी