64MP कैमरा वाले Realme 7 की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Realme 7 को यूजर्स आज दोपहर 12 कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:13 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:14 AM (IST)
64MP कैमरा वाले Realme 7 की सेल आज, मिलेंगे शानदार ऑफर्स
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 7 की आज यानी 1 अक्टूबर को फ्लैश सेल होने वाली है। Realme 7 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने Realme 7 को 3 सितंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। 

Realme 7 की स्पेसिफिकेशन

Realme 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Realme 7 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme 7 कनेक्टिविटी और बैटरी

कंपनी ने Realme 7 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 196.5 ग्राम है।

Realme 7 की कीमत

Realme 7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस डिवाइस को मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। ऑफर की बात करें तो Axis Bank अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का कैशबैक दे रहा है। इसके साथ ही Axis Bank Buzz की तरफ से भी क्रेडिट कार्ड होलर्स को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,889 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी