Realme 5s को फ्लैश सेल में खरीदने से पहले जानें क्या हैं इसके टॉप 5 फीचर्स

Realme 5s की फ्लैश सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:02 PM (IST)
Realme 5s को फ्लैश सेल में खरीदने से पहले जानें क्या हैं इसके टॉप 5 फीचर्स
Realme 5s को फ्लैश सेल में खरीदने से पहले जानें क्या हैं इसके टॉप 5 फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही समय पहले भारत में Realme 5s लॉन्च किया था। Realme 5s की फ्लैश सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। हालांकि, इस फोन को खरीदने से पहले आपको इसके खास फीचर्स के साथ-साथ ऑफर्स की जानकारी भी दे रहे हैं।

Realme 5s की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट यानी 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन को क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। अब आते हैं ऑफर्स पर, इस फोन को No Cost EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, MobiKwik से पेमेंट करने पर 10 फीसद का सुपरकैश और कैशिफाई एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 7,000 रुपये तक के इंस्टैंट बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे।

अगर Flipkart ऑफर्स की बात करें तो यहां से फोन खरीदने पर 9,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। साथ ही Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अलटीमेट कैशबैक भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, No Cost EMI ऑफर भी दिया जाएगा। उपलब्ध होगा।

Realme 5s के टॉप 5 फीचर्स: Realme 5s में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसद है। यह मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन के साथ आता है। वहीं, नाइट मोड भी दिया गया है। Realme 5s स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम फोन में मौजूद है। फोन में दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं। 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। Realme 5s में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। Realme 5s को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 48 घंटे तक का टॉकटाइम, 718 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया गया होगा। Realme 5s एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS रियलमी एडिशन पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी