Poco X2 की अगली फ्लैश सेल 25 फरवरी को Flipkart पर होगी आयोजित

Poco X2 की अगली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 25 फरवरी को एक बार फिर दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। फोटो साभार Poco

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:22 AM (IST)
Poco X2 की अगली फ्लैश सेल 25 फरवरी को Flipkart पर होगी आयोजित
Poco X2 की अगली फ्लैश सेल 25 फरवरी को Flipkart पर होगी आयोजित

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco X2 को कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस फोन को कल यानी 18 फरवरी को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था। अगर आप इस फोन को कल की सेल में नहीं खरीद पाए हैं, तो आपको बता दें कि Poco X2 की अगली सेल 25 फरवरी को एक बार फिर आयोजित की जाएगी। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। ₹15,999 की शुरुआती कीमत वाला यह फोन Snapdragon 730G और Android 10 जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। लेकिन उससे पहले जानते हैं इस फोन की कीमत।

Poco X2 की कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है। इसके दूसरे यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है। इस फोन को एटलान्टिस ब्लू, फॉनिक्स रेड और मैट्रिक्स पर्पल तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

फोटो साभार: Flipkart

Poco X2 के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का FHD+ incell RD डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसके साथ ही फोन में Quad Rear कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64MP का Sony IMX686 सेंसर है। वहीं, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। सेल्फी के लिए Poco X2 में ड्यूल फ्रंट इन-स्क्रीन कैमरा सेटअप भी उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला सेंसर 20MP और दूसरा सेंसर 2MP का है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

chat bot
आपका साथी