Oppo Reno 4 का स्पेशल एडिशन इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Oppo Reno 4 SE में 8GB रैम और 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 09:47 AM (IST)
Oppo Reno 4 का स्पेशल एडिशन इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Oppo Reno 4 का स्पेशल एडिशन इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने जून में Oppo Reno 4 को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। अब कंपनी इसके स्पेशल एडिशन यानी Oppo Reno 4 SE को 21 सितंबर के दिन चीन के बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन की चीन के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का डिस्प्ले और 4,300mAh की बैटरी मिल सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।   

Oppo Reno 4 SE की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Oppo Reno 4 SE को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 28,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपए) होगी। इस स्मार्टफोन को ब्लू, व्हाइट और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है। 

Oppo Reno 4 SE की संभावित स्पेसिफिकेशन

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस मौजूद होगा। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है। 

मिल सकती है 4,300mAh की बैटरी 

Oppo Reno 4 SE में 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65वॉट सुपर फ्लैश चार्ज फीचर से लैस होगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Oppo Reno 4 और Reno 4 Pro 

वैसे दोनों स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे ही फीचर्स का उपयोग किया गया है। लेकिन इनके डिस्प्ले साइज और बैटरी क्षमता में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करते हैं और इन्हें दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। OPPO Reno 4 Pro में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जबकि OPPO Reno 4 का डिस्प्ले साइट 6.4 इंच है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। OPPO Reno 4 Pro में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी सेंसर और 13MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। जबकि OPPO Reno 4 में 48MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Reno 4 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Reno 4 में 4,020mAh की बैटरी उपलब्ध है। इनमें 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी