जल्‍दी करें, आज इनवाइट-फ्री उपलब्‍ध है ‘वनप्‍लस वन’

मेजन इंडिया ने 16जीबी और 64जीबी दोनों ही वैरिएंट्स के सीमित स्‍टॉक के लिए आज सेल शुरू किया है जो बिना इनवाइट के आज सुबह दस बजे से यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। स्‍टॉक रहने तक इसके लिए किसी रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:04 PM (IST)
जल्‍दी करें, आज इनवाइट-फ्री उपलब्‍ध है ‘वनप्‍लस वन’

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने 16जीबी और 64जीबी दोनों ही वैरिएंट्स के सीमित स्टॉक के लिए आज सेल शुरू किया है जो बिना इनवाइट के आज सुबह दस बजे से यूजर्स के लिए उपलब्ध है। स्टॉक रहने तक इसके लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

अमेजन इंडिया ने बिक्री के लिए वनप्लस वन के उपलब्ध यूनिट्स के आंकड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जेकिल इसके ट्रैक रिकार्ड्स को देख रही है, और उम्मीद है कि स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगी।

कंपनी ने कहा, ‘64 जीबी सैंडस्टोन ब्लैक और 16 जीबी सिल्क व्हाइट वनप्लस वन के लिए आपको किसी तरह के इनवाइट की जरूरत नहीं।’ भारत में 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

ऑनलाइन रिटेलर ने पहले वनप्लस वन को बिना इनवाइट के 24 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। और अब दूसरा ओपन सेल आज लगने का मतलब है कि काफी सारे स्टॉक बचा हुआ है।

वनप्लस जैसी चीनी कंपनियां डिमांड के अनुसार सीमित यूनिट्स का उत्पादन करती है।

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले वनप्लस वन में 1920 गुणा 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2.5जीएचजेड क्वाड-कोर स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 3100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा स्यानोजने ओएस 11 पर चलने वाले इस डिवाइस में 3100 एमएएच की बैटरी है।

इसके अलावा वनप्लस वन सेकेंड जेनरेशन भी आने ही वाला है।

पढ़ें:बिना इनवाइट के पाएं व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग फीचर, जरूरी है 2.12.19 वर्जन

chat bot
आपका साथी