OnePlus 7 Pro पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट, अन्य आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध

OnePlus 7 Pro अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इस फोन को कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध करा रहा है। फोटो साभार OnePlus

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:17 AM (IST)
OnePlus 7 Pro पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट, अन्य आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध
OnePlus 7 Pro पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट, अन्य आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 7 Pro को भारत में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी यह फोन यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है। 8 जीबी तक की रैम, ट्रिपल रियर कैमरा, 256 जीबी तक की स्टोरेज, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी समेत इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इस फोन को कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध करा रहा है। यहां हम आपको इन्हीं ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus 7 Pro पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये (MRP) है। इसे 9,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये (MRP) है। इसे 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

जानें एक्सचेंज ऑफर की डिटेल्स: हमने फोन को एक्सचेंज कर ट्राई किया। जब हमने यहां लिस्टेड Apple के टॉप वेरिएंट को देखा जो कि iPhone 7 256 जीबी था तब हमें 7,550 रुपये का डिस्काउंट मिला। वहीं, जब हमने OnePlus 7 Pro से इसे एक्सचेंज किया तब हमें 11,850 रुपये का डिस्काउंट मिला। हालांकि, यह कौन-से वेरिएंट पर है इसकी जानकारी यहां नहीं दी गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कोई क्यों OnePlus 7 Pro को एक्सचेंज कर OnePlus 7 Pro ही खरीदेगा। अगर यूजर OnePlus 7 Pro का 6 जीबी रैम वेरिएंट एक्सचेंज कर OnePlus 7 Pro का 8 जीबी रैम वेरिएंट खरीद रहे हैं तो शायद कुछ फायदा हो सकता है।

EMI पर खरीदें OnePlus 7 Pro: फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। Amazon Pay EMI के जरिए भी फोन खरीदा जा सकता है। वहीं, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और State Bank of India के डेबिट कार्ड्स के साथ भी फोन EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Bajaj Finserv EMI कार्ड, Amazon Pay ICICI कार्ड, American Express क्रेडिट कार्ड, Axis Bank क्रेडिट कार्ड, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड, Citibank क्रेडिट कार्ड, HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, HSBC Bank क्रेडिट कार्ड, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड, Jammu and Kashmir Bank क्रेडिट कार्ड, Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर No Cost EMI के तहत फोन खरीदा जा सकेगा। 

chat bot
आपका साथी