अब Paytm से रिचार्ज करें अपने दिल्‍ली मेट्रो कार्ड

अब अपने Paytm वैलेट का उपयोग दिल्‍ली मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने में कर सकते हैं।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 05 Mar 2016 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Mar 2016 02:50 PM (IST)
अब Paytm से रिचार्ज करें अपने दिल्‍ली मेट्रो कार्ड

अब अपने Paytm वैलेट का उपयोग दिल्ली मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने में कर सकते हैं। इसे Paytm app या वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है, या पेमेंट ऑप्शन के लिए DMRC वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

इस सर्विस की घोषणा Paytm ब्लॉग में हुई है। यह मेट्रो कार्ड के रिप्लेसमेंट के लिए नहीं है। DMRC वेबसाइट पर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग या Paytm वैलेट का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं।

सर्दियां जाने को है लेकिन बढ़ा वजन बन गया मुसीबत! ऐसे करें कम

मेट्रो कार्ड के ऑनलाइन चार्जिंग से आपको अब लंबी कतार में खड़े होने से राहत मिलेगी, लेकिन अब तक यह डायरेक्ट आपके Paytm वैलेट से नहीं जोड़ा गया है, इसलिए कार्ड को रिफिल करना न भूलें। Paytm app के जरिए रिचार्ज करने के लिए विभिन्न टैब्स के द्वारा स्वाइप करें।

DMRC के पास भी एक एप है ‘Offer World’, जो मेट्रो कार्ड के बैलेंस का पता लगाने में आपकी मदद करता है, ऑनलाइन टॉपअप और ऑफर्स को भी शामिल करता है।

chat bot
आपका साथी