Nokia 9.3 PureView 5G हो सकता है इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Nokia 9.3 PureView 5G इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन के रेंडर में Lumia डिजाइन की झलक देखी जा सकती है। (फोटो साभार- Concept Creator)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 11:50 AM (IST)
Nokia 9.3 PureView 5G हो सकता है इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Nokia 9.3 PureView 5G हो सकता है इस साल का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global अपने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView के अगले मॉडल Nokia 9.3 PureView 5G को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स पिछले कुछ महीनों से सामने आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन को Nokia 7.3 के साथ पेश किया जा सकता है। Nokia 9.3 PureView 5G कंपनी का अब तक का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। फोन में 108MP पेंटा रियर कैमरा के अलावा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फीचर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट रेंडर लीक हुआ है। इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बैक पैनल का डिजाइन Nokia Lumia या Microsoft Lumia की तरह दिया जा सकता है।

Concept Creator नाम के यूट्यूब चैनल ने इस स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट रेंडर जारी किया है। इस रेंडर में फोन के बैक में पेंटा कैमरा सेट-अप देख सकते हैं। साथ ही फोन के बैक पैनल में सर्कुलकर कैमरा डिजाइन दिया गया है। कैमरा डिजाइन के नीचे माइक्रोफोन को देख सकते हैं जो वीडियो कैप्चर करते समय सराउंडिंग साउंड को रिकॉर्ड करने के लिए दिया गया है। इस फीचर को Samsung Galaxy S10 Lite में देखा गया है। साथ ही, फोन में ड्यूल LED फ्लैश देखा जा सकता है। इसके बैक पैनल में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है, जो ये दर्शाता है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन के तीन कलर ऑप्सन सिल्वर, यैलो और ब्लैक को देखा जा सकता है।

पिछले दिनों Nokia 9.3 PureView 5G के बारे में सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का वाइड एंगल लेंस, 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक टेलिफोटो लेंस और पोट्रेट लेंस दिए जा सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। यह फ्लैगशिप प्रोसेसर इस साल लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया है जो एड्रीनो 650 जीपीयू के साथ आता है। फोन के स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो ये 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी