Nokia 6.2 और Nokia 7.2 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर ​हुए लिस्ट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

HMD Global भारत में 11 सितंबर को Nokia 6.2 और Nokia 7.2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है और इससे पहले ही ये फोन कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गए हैं...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 07:22 PM (IST)
Nokia 6.2 और Nokia 7.2 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर ​हुए लिस्ट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 6.2 और Nokia 7.2 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर ​हुए लिस्ट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने हाल ही में बर्लिन में चल रहे IFA 2019 इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Nokia 6.2 और Nokia 7.2 के साथ ही Nokia 2720 Flip, Nokia 1100, Nokia 800 को भी पेश किया था। जिनमें से Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को भारत में 11 सितंबर को आयोजित किए जा रहे इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ये दोनों फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। 

हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टिंग के साथ Nokia 6.2 और Nokia 7.2 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत का खुलासा कंपनी 11 सितंबर के लॉन्च के दौरान ही करेगी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि Nokia 6.2 की कीमत लगभग Rs 15,700 और Nokia 7.2 की कीमत करीब Rs 19,700 हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: IFA 2019: Nokia ने एक साथ लॉन्च किए Nokia 7.2, Nokia 6.2 समेत 5 स्मार्टफोन्स

Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 6.2 Google के एंड्राइड वन प्रोग्राम पर आधारित है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Nokia 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 7.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन Qualcomm Snapdragon 660 पर कार्य करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया ह। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए क्वाड  पिक्सल तकनीक के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी