Nokia 6.1 Plus को 3299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान यूजर्स को Nokia 6.1 Plus कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:24 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 05:40 PM (IST)
Nokia 6.1 Plus को 3299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
Nokia 6.1 Plus को 3299 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Nokia 7.1 Plus के लॉन्च से पहले कंपनी Nokia 6.1 Plus को कम कीमत में उपलब्ध करा रही है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान यूजर्स को Nokia 6.1 Plus कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इन ऑफर्स का लाभ लिमिटेड पीरियड तक ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत शाओमी Mi A2 को 2,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है।

Nokia 6.1 Plus की ऑफर डिटेल्स:

इस फोन पर 2,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही HDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, अगर ग्राहक HDFC डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ईएमआई विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 2,500 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा अपना पुराना फोन देने पर यूजर्स को 11,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें 3,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स:

Nokia 6.1 Plus को एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। Nokia 6.1 Plus 5.8 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2280 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। यह पहले के मुकाबले 40 फीसद ज्यादा तेज है। वहीं, यह पावर खपत के मामले में भी बेहतर है। म्यूजिक सुनते समय यह 50 फीसद पावर इफेक्टिव है। वहीं, मूवी देखते समय 20 फीसद इफेक्टिव है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

Mi A2 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 14,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। इस फोन का पेमेंट अमेजन पे बैलेंस से करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही वोडाफोन और आइडिया यूजर्स को 360 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। 6000 रुपये की कीमत की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दी जाएओगी। इसके अलावा SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगी। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को 13,150 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को इस तरह करें अमेजन से प्री-बुक, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

Google+ अकाउंट करना चाहते हैं Delete तो इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो

JioPhone 2, Realme 2 Pro और Realme C1 को सेल में खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

chat bot
आपका साथी